जयपुर. राजधानी के सोडाला थाना इलाके में मंगलवार को राकड़ी स्थित मंदिर में केयर टेकर की हत्या करने की वारदात का खुलासा करने के लिए जयपुर पुलिस की 5 स्पेशल टीम लगातार जुटी हुई है. पुलिस की तरफ से प्रकरण में अब तक की गई पड़ताल में यह बात सामने आई है कि केयर टेकर गिर्राज के जरिए मंदिर परिसर में चोरी छुपे शराब पीने पर कुछ युवकों को टोका गया था. ऐसे में आक्रोश में आकर युवकों के जरिए हत्या की वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने बताया कि हत्या की वारदात का खुलासा करने के लिए एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के सुपरविजन में पांच स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जिसके तहत डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर वारदात स्थल पर स्पेशल टीम के साथ कैंप कर रहे हैं. इसके साथ ही वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने का काम एक अलग टीम कर रही है.
यह भी पढ़ें: जयपुर के राकेश्वर महादेव मंदिर में मिली केयर टेकर की लाश...जांच में जुटी पुलिस
वहीं साइबर टीम और टेक्निकल टीम को भी वारदात को सुलझाने में लगाया गया है. पांच स्पेशल टीम में तकरीबन 100 पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं, जो हत्या की इस वारदात को जल्द से जल्द सुलझाने में जुटे हुए हैं. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ के साथ ही कमिश्नरेट स्पेशल टीम भी वारदात का खुलासा करने में लगी हुई है. गौरतलब है कि मंगलवार सुबह सोडाला इलाके के राकड़ी में मेहरावों के मंदिर में पीछे बने कमरे में केयर टेकर गिर्राज की हाथ पाव बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंस गला दबाकर हत्या की गई थी, जिसका खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है.