जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच तबलीगी जमात से जुड़े हुए 47 लोगों को जयपुर पुलिस द्वारा चिन्हित किया गया है. जयपुर में चिन्हित किए गए तबलीगी जमात से संबंधित लोग अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहते हुए पाए गए हैं. जिन्हें सेल्फ क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए पाबंद किया गया है और साथ ही चिन्हित किए गए तमाम लोगों पर पुलिस द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है.
इसके साथ ही तबलीगी जमात से जुड़े हुए चिन्हित किए गए तमाम लोग जयपुर में किन-किन लोगों से मिले है और किन-किन स्थानों पर गए है, इसके बारे में भी पुलिस द्वारा जानकारी जुटाई जा रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि जयपुर में तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों को चिन्हित किया गया है. चिन्हित किए गए लोग राजधानी के ब्रह्मपुरी, आमेर, परकोटा क्षेत्र, सांगानेर और भट्टा बस्ती थाना इलाके में पाए गए हैं.
पढ़ेंः राजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन
साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे ही तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों के बारे में जानकारी हाथ लगी वैसे ही प्रशासन के आला अधिकारी और चिकित्सा विभाग की टीम पुलिस के साथ मेडिकल एग्जामिन के लिए वहां पहुंची. सभी लोगों की जांच करने के बाद उन्हें सेल्फ क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए पाबंद किया गया है. इसके साथ ही चिन्हित किए गए लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाकर उनकी स्क्रीनिंग करने की प्रक्रिया जारी है.