ETV Bharat / city

COVID-19: राजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन - राजस्थान में तबलीगी जमात के लोग क्वॉरेंटाइन

तबलीगी जमात प्रकरण में प्रदेश में अब तक चिन्हित किए गए 450 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. तबलीगी जमात से जुड़े हुए तमाम लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच करने का काम किया जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस की टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर काम करने में जुटी हुई है.

Tabligi Jamaat people Quarantine in Rajasthan
प्रदेश में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नितकर किया गया क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 8:07 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 10:36 AM IST

जयपुर. तबलीगी जमात प्रकरण में प्रदेश में अब तक चिन्हित किए गए 450 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. वहीं प्रदेश में 500 से भी अधिक लोगों के तबलीगी जमात प्रकरण से जुड़े होने के बाद प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया है और तबलीगी जमात से जुड़े हुए तमाम लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच करने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है. इस प्रकरण पर पुलिस मुख्यालय से भी आला अधिकारियों की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है. पुलिस की टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर काम करने में जुटी हुई है.

राजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन

एसीएस होम राजीव स्वरूप का कहना है कि तबलीगी जमात प्रकरण से जुड़े हुए 450 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है और इसके साथ ही अन्य लोगों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उनकी जांच करने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी ऐसी व्यक्ति के बारे में जानकारी हो जो तबलीगी जमात से जुड़ा हो, तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें.

यह भी पढ़ें- बुरे फंसे प्रवासी, जयपुर बस पकड़ने के चक्कर में शेल्टर होम में रहने को मजबूर

साथ ही आमजन से धार्मिक स्थलों पर इकट्ठा ना होने की अपील भी की गई है और यदि कोई व्यक्ति किसी धार्मिक स्थान पर इकट्ठा होता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है. तबलीगी जमात प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और अन्य एजेंसियां साथ मिलकर काम कर रही हैं.

जयपुर. तबलीगी जमात प्रकरण में प्रदेश में अब तक चिन्हित किए गए 450 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है. वहीं प्रदेश में 500 से भी अधिक लोगों के तबलीगी जमात प्रकरण से जुड़े होने के बाद प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया है और तबलीगी जमात से जुड़े हुए तमाम लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच करने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है. इस प्रकरण पर पुलिस मुख्यालय से भी आला अधिकारियों की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है. पुलिस की टीम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर काम करने में जुटी हुई है.

राजस्थान में 450 तबलीगी जमात के लोगों को चिह्नित कर किया गया क्वॉरेंटाइन

एसीएस होम राजीव स्वरूप का कहना है कि तबलीगी जमात प्रकरण से जुड़े हुए 450 लोगों को क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है और इसके साथ ही अन्य लोगों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उनकी जांच करने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी ऐसी व्यक्ति के बारे में जानकारी हो जो तबलीगी जमात से जुड़ा हो, तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें.

यह भी पढ़ें- बुरे फंसे प्रवासी, जयपुर बस पकड़ने के चक्कर में शेल्टर होम में रहने को मजबूर

साथ ही आमजन से धार्मिक स्थलों पर इकट्ठा ना होने की अपील भी की गई है और यदि कोई व्यक्ति किसी धार्मिक स्थान पर इकट्ठा होता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है. तबलीगी जमात प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और अन्य एजेंसियां साथ मिलकर काम कर रही हैं.

Last Updated : Apr 2, 2020, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.