ETV Bharat / city

जल जीवन मिशन योजना के तहत जयपुर ग्रामीण की दो विधानसभाओं में 45 करोड़ 19 लाख रुपए मंजूर: कर्नल राज्यवर्धन

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जमवारामगढ़ और आमेर विधानसभाओं में केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 45 करोड़ 19 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत हुए हैं. इस अवसर पर राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का आभार व्यक्त किया है.

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:33 PM IST

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
जयपुर ग्रामीण की दो विधानसभाओं में 45 करोड़ 19 लाख रुपए मंजूर

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण की जमवारामगढ़ और आमेर विधानसभाओं में केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 45 करोड़ 19 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत हुए हैं. इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है.

इस दौरान कहा कि जयपुर ग्रामीण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य पर तेज गति से कार्य हो रहा है. स्वीकृत राशि से जमवारामगढ़ के 17 और आमेर के 14 गांवों के घरों में नल से जल पहुंचेगा. साथ ही कहा कि जल जीवन मिशन योजना के विधानसभा जमवारामगढ़ के दंताला मीणा, मालिवास में 1 करोड़ 91 लाख, दारोलाई में 51 लाख, भावनी में 80 लाख 50 हजार, केला का बास में 87 लाख 70 हजार, लाड़ीपुरा में 1 करोड़ 10 लाख व्यवस्था स्वीकृत किए गए हैं.

इसके अलावा घाटी घनश्यामपुरा में 41 लाख 90 हजार, सामरेड़ कलां में 1 करोड़ 44 लाख, गोपालगढ़ में 1 करोड़ 62 लाख, सामरेड़ खुर्द में 87 लाख, खरकड़ा में 1 करोड़ 45 लाख, आंधी में 3 करोड़ 99 लाख, खवारानीजी में 3 करोड़ 66 लाख, खेमावास में 79 लाख, ईश्वरीसिंहपुरा स्वीकृत किए गए हैं. साथ ही भोंड़ाखेड़ा, फूटोलाव के लिए 2 करोड़ 61 लाख, टिकमपुरा के लिए 1 करोड़ 25 लाख, गुर्जरों का बास के लिए 48 लाख, पलितो की ढ़ाणी के लिए 41 लाख, विधानसभा आमेर के देवगुड़ा में 2 करोड़ 11 लाख, रघुनाथपुरा में 95 लाख, बरना में 1 करोड़ 23 लाख स्वीकृत किए गए हैं.

पढ़ें: Exclusive: कांग्रेस की विफलताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत का परचम लहराएंगे: रतनलाल जाट

अनोपपुरा में 1 करोड़ 39 लाख, चतरपुरा में 1 करोड़ 88 लाख, रोजदा में 2 करोड़ 38 लाख, आछोजाई में 1 करोड़ 42 लाख, नांगल सिरस में 1 करोड़ 94 लाख, टाडावास में 1 करोड़ 66 लाख, भूरथल में 1 करोड़ 45 लाख, गोविन्दपुरा में 1 करोड़ 36 लाख, गुढ़ासुर्जन में 1 करोड़ 59 लाख, रिसाणी में 1 करोड़ 24 लाख एवं हरदत्तपुरा में 40 लाख रूपये पेयजल व्यवस्था के लिए स्वीकृत हुए है.

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से जयपुर ग्रामीण की जमवारामगढ़ और आमेर विधानसभाओं में केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 45 करोड़ 19 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत हुए हैं. इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है.

इस दौरान कहा कि जयपुर ग्रामीण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य पर तेज गति से कार्य हो रहा है. स्वीकृत राशि से जमवारामगढ़ के 17 और आमेर के 14 गांवों के घरों में नल से जल पहुंचेगा. साथ ही कहा कि जल जीवन मिशन योजना के विधानसभा जमवारामगढ़ के दंताला मीणा, मालिवास में 1 करोड़ 91 लाख, दारोलाई में 51 लाख, भावनी में 80 लाख 50 हजार, केला का बास में 87 लाख 70 हजार, लाड़ीपुरा में 1 करोड़ 10 लाख व्यवस्था स्वीकृत किए गए हैं.

इसके अलावा घाटी घनश्यामपुरा में 41 लाख 90 हजार, सामरेड़ कलां में 1 करोड़ 44 लाख, गोपालगढ़ में 1 करोड़ 62 लाख, सामरेड़ खुर्द में 87 लाख, खरकड़ा में 1 करोड़ 45 लाख, आंधी में 3 करोड़ 99 लाख, खवारानीजी में 3 करोड़ 66 लाख, खेमावास में 79 लाख, ईश्वरीसिंहपुरा स्वीकृत किए गए हैं. साथ ही भोंड़ाखेड़ा, फूटोलाव के लिए 2 करोड़ 61 लाख, टिकमपुरा के लिए 1 करोड़ 25 लाख, गुर्जरों का बास के लिए 48 लाख, पलितो की ढ़ाणी के लिए 41 लाख, विधानसभा आमेर के देवगुड़ा में 2 करोड़ 11 लाख, रघुनाथपुरा में 95 लाख, बरना में 1 करोड़ 23 लाख स्वीकृत किए गए हैं.

पढ़ें: Exclusive: कांग्रेस की विफलताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत का परचम लहराएंगे: रतनलाल जाट

अनोपपुरा में 1 करोड़ 39 लाख, चतरपुरा में 1 करोड़ 88 लाख, रोजदा में 2 करोड़ 38 लाख, आछोजाई में 1 करोड़ 42 लाख, नांगल सिरस में 1 करोड़ 94 लाख, टाडावास में 1 करोड़ 66 लाख, भूरथल में 1 करोड़ 45 लाख, गोविन्दपुरा में 1 करोड़ 36 लाख, गुढ़ासुर्जन में 1 करोड़ 59 लाख, रिसाणी में 1 करोड़ 24 लाख एवं हरदत्तपुरा में 40 लाख रूपये पेयजल व्यवस्था के लिए स्वीकृत हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.