जयपुर. जोधपुर के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी की ओर से 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड के पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए पीटीईटी प्रवेश परीक्षा आज आयोजित की गई है (Rajasthan PTET Exam 2022 ). यह परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक है. बता दें कि 1558 परीक्षा केंद्रों पर 5 लाख 44 हजार 337 परीक्षार्थी अपना भाग्य (Integrated BA BED entrance exams) आजमाएंगे.
प्रदेश में नेट बंदी के बीच आयोजित हो रही विभिन्न परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से लेकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस क्रम में आज प्रदेश की एक और बड़ी प्रवेश परीक्षा होने जा रही है. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सत्र 2022-23 की परीक्षा के 2 वर्षीय पाठ्यक्रम में 3 लाख 79 हजार 521 परीक्षार्थी बैठ रहे हैं, जिनके लिए 1051 परीक्षा केंद्र बनाए गए. वहीं 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम में 1 लाख 64 हजार 816 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. जिनके लिए 507 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
परीक्षा में नकल की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, जिला समन्वयक और केंद्र अधीक्षक ने तीन स्तरीय फ्लाइंग का गठन किया गया था, जिसने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट किया. अभ्यर्थी परीक्षा में अपने साथ सिर्फ एडमिट कार्ड, फोटो आईडी और काला रंग का बॉल पेन ही लेकर पहुंचे.. मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, काला चश्मा, बंद जूते, और आभूषण पहन कर आना अभ्यर्थियों के लिए वर्जित था. इतना ही नही अभ्यर्थियों को हाफ स्लीव शर्ट और चप्पल पहन कर ही परीक्षा देनी पड़ी. परीक्षार्थी अपने साथ केवल पानी की बोतल ही ला सकते थे.
किस जिले में कितने सेंटर: इस परीक्षा में कुल 1558 परीक्षा केंद्र होंगे. जिसमें अजमेर में 54, भीलवाड़ा में 32, टोंक में 47, भरतपुर में 75, सवाई माधोपुर में 46, धौलपुर में 24, करौली में 46, बीकानेर में 51, चूरू में 46, श्रीगंगानगर में 26, हनुमानगढ़ में 45, अलवर में 80, जयपुर में 166, झुंझुनू में 11, नागौर में 37, जोधपुर में 88, पाली में 21, सिरोही में 20, झालावाड़ में 30, कोटा में 57, बांसवाड़ा में 46, चित्तौड़गढ़ में 17, डूंगरपुर में 44, उदयपुर में 51 सहित राजसमंद में 15 और प्रतापगढ़ में 24 परीक्षा केंद्र शामिल हैं.
नागौर और डीडवाना में 37 केन्द्रों पर परीक्षा: नागौर व डीडवाना के 37 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. किसी भी तरह की नकल व अन्य अवांछित गतिविधियां रोकने के लिए त्रिस्तरीय निगरानी व्यवस्था रखी गई. परीक्षार्थियों को ड्रेस कोड की पालना करना अनिवार्य किया गया था. पीटीईटी 2022 की परीक्षा नागौर में सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई. परीक्षा प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण बार बार लाइट जाने से कई परीक्षार्थियों को आधार कार्ड के प्रिंट आउट व अपनी फोटो का प्रिंट निकालने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उसी तरफ नागौर शहर में हो रही बारिश ने भी परीक्षार्थियों को काफी परेशान किया. परीक्षा को लेकर जिले में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए. इनमें 25 केंद्र नागौर में तथा 12 डीडवाना में बनाए गए. 2 वर्षीय कोर्स के लिए नागौर में 4056 परीक्षार्थी और डीडवाना में 5232 परिक्षार्थी अपियर हुए. वहीं 4 वर्षीय कोर्स के लिए नागौर में 5789 और डीडवाना में 5232 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.