ETV Bharat / city

राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट - Rain warning in rajasthan

प्रदेश के कुछ शहरों में राहत की बरसात हुई. इस बरसात से प्रदेश के दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए, तो प्रदेश में शनिवार को सर्वाधिक तापमान फलोदी में दर्ज किया गया है.

राजस्थान का तापमान, temperature of rajasthan
मौसम का बदला मिजाज
author img

By

Published : May 30, 2020, 7:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. ऐसे में 4 दिन की गर्मी के बाद शुक्रवार से ही प्रदेश भर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज धूल भरी आंधी का दौर जारी है. जिसके चलते प्रदेश के दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम का बदला मिजाज

बता दें कि जहां बीते कुछ दिनों में चूरु देश में सबसे गर्म शहर में भी शामिल हो गया था, तो वहीं अब चूरू का तापमान भी गिरकर 45 डिग्री के नीचे आ गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो शनिवार को चूरू में दिन का तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढ़ें- कोटपूतली में मोटर गैराज राज्यमंत्री के नेतृत्व में बैठक, पेयजल सहित कई मसलों पर हुई चर्चा

वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में शनिवार को सर्वाधिक तापमान फलोदी में दर्ज किया गया है. दिन में फलोदी का तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में शनिवार को दिन में किसी भी शहर का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया है. नौतपा के शुरुआती दिनों में दिन का तापमान बढ़कर 50 डिग्री तक पहुंच गया था, तो वहीं अब दिन में प्रदेश का तापमान गिरकर 45 डिग्री के नीचे आ गया है. जिससे आमजन को सूर्य देव के तीखे तेवर का सामना नहीं करना पड़ रहा और आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है.

राजस्थान का तापमान, temperature of rajasthan
राजस्थान के कई जिलों में हुई बारिश

वहीं जयपुर के दिन के तापमान की बात करें तो , राजधानी में भी शनिवार को दिन का तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जोधपुर के दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट हुई और जोधपुर का तापमान 40 डिग्री पर आ गया. रात के तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है. शुक्रवार रात को प्रदेश में किसी भी शहर में तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया.

जयपुर में तापमान गिरकर 21 डिग्री पर आ गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार रात को राजधानी के तापमान में 6. 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अजमेर के तापमान में 7 डिग्री से अधिक की की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि शुक्रवार रात को हुई बारिश की वजह से ज्यादातर शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

राजस्थान का तापमान, temperature of rajasthan
बारिश से लोगों को मिली राहत

पढ़ें- लॉकडाउन के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर गिरा यात्री भार, महज 4726 यात्रियों ने की यात्रा

पिछले 24 घंटों में जहां बरसे मेघ

  • भरतपुर 6 मि मि
  • जयपुर 11. 4 मि मि
  • सीकर 16. 6मि मि
  • कोटा 6. 8 मि मि
  • बीकानेर 10. 9 मि मि
  • श्रीगंगानगर 19. 8 मि मि
  • चूरू 10 . 2 मि मि

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की बारिश की चेतावनी

राजस्थान के मौसम विभाग की मानें तो विभाग ने 3 जून तक प्रदेश के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, अजमेर, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, कोटा, करौली, प्रतापगढ़, टोंक, बारां, झुंझुनू, जयपुर, झालावाड़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर सहित कई जिलों येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है.

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. ऐसे में 4 दिन की गर्मी के बाद शुक्रवार से ही प्रदेश भर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज धूल भरी आंधी का दौर जारी है. जिसके चलते प्रदेश के दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम का बदला मिजाज

बता दें कि जहां बीते कुछ दिनों में चूरु देश में सबसे गर्म शहर में भी शामिल हो गया था, तो वहीं अब चूरू का तापमान भी गिरकर 45 डिग्री के नीचे आ गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो शनिवार को चूरू में दिन का तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढ़ें- कोटपूतली में मोटर गैराज राज्यमंत्री के नेतृत्व में बैठक, पेयजल सहित कई मसलों पर हुई चर्चा

वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में शनिवार को सर्वाधिक तापमान फलोदी में दर्ज किया गया है. दिन में फलोदी का तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में शनिवार को दिन में किसी भी शहर का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया है. नौतपा के शुरुआती दिनों में दिन का तापमान बढ़कर 50 डिग्री तक पहुंच गया था, तो वहीं अब दिन में प्रदेश का तापमान गिरकर 45 डिग्री के नीचे आ गया है. जिससे आमजन को सूर्य देव के तीखे तेवर का सामना नहीं करना पड़ रहा और आमजन को गर्मी से राहत भी मिली है.

राजस्थान का तापमान, temperature of rajasthan
राजस्थान के कई जिलों में हुई बारिश

वहीं जयपुर के दिन के तापमान की बात करें तो , राजधानी में भी शनिवार को दिन का तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं जोधपुर के दिन के तापमान में 1.8 डिग्री की गिरावट हुई और जोधपुर का तापमान 40 डिग्री पर आ गया. रात के तापमान में लगातार गिरावट का दौर जारी है. शुक्रवार रात को प्रदेश में किसी भी शहर में तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज नहीं किया गया.

जयपुर में तापमान गिरकर 21 डिग्री पर आ गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार रात को राजधानी के तापमान में 6. 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. अजमेर के तापमान में 7 डिग्री से अधिक की की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि शुक्रवार रात को हुई बारिश की वजह से ज्यादातर शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

राजस्थान का तापमान, temperature of rajasthan
बारिश से लोगों को मिली राहत

पढ़ें- लॉकडाउन के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर गिरा यात्री भार, महज 4726 यात्रियों ने की यात्रा

पिछले 24 घंटों में जहां बरसे मेघ

  • भरतपुर 6 मि मि
  • जयपुर 11. 4 मि मि
  • सीकर 16. 6मि मि
  • कोटा 6. 8 मि मि
  • बीकानेर 10. 9 मि मि
  • श्रीगंगानगर 19. 8 मि मि
  • चूरू 10 . 2 मि मि

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की बारिश की चेतावनी

राजस्थान के मौसम विभाग की मानें तो विभाग ने 3 जून तक प्रदेश के बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, अजमेर, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, कोटा, करौली, प्रतापगढ़, टोंक, बारां, झुंझुनू, जयपुर, झालावाड़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर सहित कई जिलों येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.