जयपुर. राजधानी को मॉडिफाइड लॉकडाउन में राहत नहीं मिलने वाली है. दरअसल जयपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान भी हमारे कदम घरों में नहीं ठहर रहे और वायरस पांव पसारता जा रहा है.
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र का झोटवाड़ा थाना इलाका भी कोरोना की चपेट में आ गया है. यहां अभी तक कुल 9 मामले सामने आए हैं. जिसमें एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. मंगलवार को फिर चार नए मामले सामने आए हैं. दरअसल सोमवार को झोटवाड़ा थाना के पंचायत समिति के पास शिल्प कॉलोनी में फल सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद मंगलवार को झोटवाड़ा में और 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है.
झोटवाड़ा थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि झोटवाड़ा के रावण गेट का रहने वाला व्यक्ति कुछ दिनों पहले जयपुर कलेक्ट्रेट में अपने फ्रूट्स के ठेले का पास बनवाने गया था. जिसकी वहां पर जांच की गई थी और इस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसे कल जयपुर के निम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें: जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पास बनवाने के लिए दलाल सक्रिय, 1,500 रुपए तक हो रही वसूली
मंगलवार को फिर झोटवाड़ा के रैगर कॉलोनी, लायंस लाइन, गोकुलपुरा, खातीपुरा इन 4 कॉलोनियों में कोरोना के पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए हैं. इन चारों व्यक्तियों को जयपुर के निम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. वहीं इन चारों व्यक्तियों के परिवार के लोगों को क्वॉरेंटाइन करके बस से मणिपाल यूनिवर्सिटी भेजा गया है. जिसके बाद डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर के निर्देशानुसार झोटवाड़ा थाना इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया. साथ ही सभी एरिया को सैनिटाइज भी करवाया जा रहा है.
बिना पास के नहीं लगेंगे फल सब्जी के ठेले:
इसके साथ ही विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों ने सख्ती के साथ सभी फल सब्जी विक्रेताओं के बिना पास ठेला लगाने पर कार्रवाई की.
इन थानों में है कर्फ्यू:
राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए जयपुर के माणक चौक, रामगंज, सुभाष चौक और कोतवाली का संपूर्ण क्षेत्र कर्फ्यू ग्रस्त है. परकोटे के बाहर आदर्श नगर, मोती डूंगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, लालकोठी, खो नागोरियान, करणी विहार, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, चित्रकूट, हसनपुरा, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, विधायकपुरी, आमेर, गलता गेट, नाहरगढ़, थाना क्षेत्र के हिस्सों में कर्फ्यू लगाया गया है.