ETV Bharat / city

SMS अस्पताल के 4 डॉक्टर कोरोना संक्रमित, अब तक 100 से अधिक कोरोना वॉरियर्स आ चुके हैं चपेट में - जयपुर में कोरोना पॉजिटिव के मामले

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सक लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. बीते दिन सवाई मानसिंह अस्पताल के 4 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में अब तक 100 से अधिक कोरोना वॉरियर्स संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

jaipur news, SMS Hospital, doctors Corona positive
SMS अस्पताल में 4 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 9, 2020, 12:52 PM IST

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सक लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. बीते दिन सवाई मानसिंह अस्पताल के 4 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स में संक्रमण फैलने का आंकड़ा 100 से ऊपर पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें- स्पेशल: कोटा में फंसे 8 हजार बिहार के मजदूर, सरकार से सवाल-कब चलेगी घर वापसी के लिए ट्रेनें

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के 3 और महिला अस्पताल से एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गए है, जिसमें 3 रेजिडेंट डॉक्टर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल है. वहीं प्रदेश में अब तक 100 से अधिक कोरोना वॉरियर्स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. सवाई मानसिंह अस्पताल में शुक्रवार को एक सिक्योरिटी गार्ड भी पॉजिटिव पाया गया.

दरअसल अचानक तबीयत खराब होने के चलते ड्यूटी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड गिर पड़ा और आनन-फानन में अस्पताल में ही उसे भर्ती करवाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया और जब उसकी जांच करवाई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. चिकित्सकों के पॉजिटिव आने के बाद अब अस्पताल में हड़कंप मच गया है और संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की लिस्ट तैयार कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में एक दिन में सामने आए कोरोना के 64 संक्रमित, 86 पर पहुंचा आंकड़ा

प्रदेश में चिकित्सक ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय और सफाई कर्मी आदि लगातार पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. हालांकि 60 प्रतिशत से अधिक कोरोना वॉरियर्स रिकवर्ड भी हो चुके हैं. सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों के लिए अलग से क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था भी की गई है, ताकि ड्यूटी के बाद वे किसी और अन्य व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए.

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सक लगातार कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. बीते दिन सवाई मानसिंह अस्पताल के 4 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स में संक्रमण फैलने का आंकड़ा 100 से ऊपर पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें- स्पेशल: कोटा में फंसे 8 हजार बिहार के मजदूर, सरकार से सवाल-कब चलेगी घर वापसी के लिए ट्रेनें

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के 3 और महिला अस्पताल से एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गए है, जिसमें 3 रेजिडेंट डॉक्टर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल है. वहीं प्रदेश में अब तक 100 से अधिक कोरोना वॉरियर्स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. सवाई मानसिंह अस्पताल में शुक्रवार को एक सिक्योरिटी गार्ड भी पॉजिटिव पाया गया.

दरअसल अचानक तबीयत खराब होने के चलते ड्यूटी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड गिर पड़ा और आनन-फानन में अस्पताल में ही उसे भर्ती करवाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया और जब उसकी जांच करवाई गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. चिकित्सकों के पॉजिटिव आने के बाद अब अस्पताल में हड़कंप मच गया है और संपर्क में आए सभी व्यक्तियों की लिस्ट तैयार कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- उदयपुर में एक दिन में सामने आए कोरोना के 64 संक्रमित, 86 पर पहुंचा आंकड़ा

प्रदेश में चिकित्सक ही नहीं, बल्कि पुलिसकर्मी, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय और सफाई कर्मी आदि लगातार पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. हालांकि 60 प्रतिशत से अधिक कोरोना वॉरियर्स रिकवर्ड भी हो चुके हैं. सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों के लिए अलग से क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था भी की गई है, ताकि ड्यूटी के बाद वे किसी और अन्य व्यक्ति के संपर्क में नहीं आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.