ETV Bharat / city

मुरैना के 4 शातिर बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार...पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा - etv bharat Rajasthan news

जयपुर में पुलिस ने मुरैना के चार शातिर बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार (4 crooks of Morena arrested) कर लिया है. बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे थे तो पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि चारों बदमाश किसी ज्वैलरी शोरूम में डकैती के इरादे के साथ जयपुर आए थे.

4 crooks of Morena arrested
4 crooks of Morena arrested
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 7:17 PM IST

जयपुर. राजधानी की करधनी थाना पुलिस और डीएसटी वेस्ट ने शुक्रवार दोपहर संयुक्त कार्रवाई में मुरैना के शातिर गिरोह के 4 बदमाशों को हथियारों (4 crooks of Morena arrested) के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चारों बदमाशों को घेर लिया तो बेखौफ शातिरों ने सीधे थानाधिकारी पर ही पिस्टल तान दी. हालांकि पुलिस की घेराबंदी के कारण बदमाश भागने में सफल नहीं हो सके. बदमाशों से हथियार छीनने के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि बदमाश किसी ज्वैलरी शॉप में डकैती डालने की (conspiracy of robbery in jewelery showroom) तैयारी में थे.

इस तरह से दबोचे गए शातिर बदमाश
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली एक लग्जरी गाड़ी में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कुछ बदमाश हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और ये कालवाड़ की ओर से झोटवाड़ा की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर तुरंत करधनी थाना पुलिस और डीएसटी वेस्ट को अलर्ट किया गया और पुलिस टीम की ओर से अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की गई. सूचना के मुताबिक कालवाड़ की ओर से एक लग्जरी गाड़ी आती दिखाई दी तो रुकने का इशारा किया गया. बदमाशों ने वाहन रोकने के बजाय नाकाबंदी तोड़ते हुए तेजी से वाहन निकाल लिया. इस पर पुलिस टीम ने अपने वाहनों से बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया और 9 दुकान मोड़ के पास उन्हें घेर लिया.

पढ़ें. Police in Action: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों से 7 पिस्टल बरामद

पुलिस ने चारों को गाड़ी से उतरने के लिए कहा तो वे नहीं उतरे और बदमाशों को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वे गाड़ी से नहीं उतरे बाद में पुलिस ने गाड़ी का कांच तोड़कर उन्हें बाहर निकाला . इस एक बदमाश ने थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा पर ही पिस्टल तान दी. थानाधिकारी ने बदमाश को किसी तरह काबू में किया और सभी के हथियार जब्त कर लिए. पुलिस ने मुरैना गैंग के पंकज शर्मा उर्फ ढोलू, संतोष सिंह चौहान उर्फ कृष्णा, भूपेश यादव उर्फ भूपेंद्र और तरुण गौड़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर की दो लोडेड पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, एक एक्स्ट्रा मैगजीन, दो एयरगन, दो नकब, चार मास्टर चाबी और एक लग्जरी कार बरामद की है.

पढ़ें. Firing in Sawai Madhopur: सड़क निर्माण को लेकर विवाद में सरपंच के भतीजे ने की फायरिंग, युवक घायल

ज्वैलरी शोरूम में डालने वाले थे डकैती
बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद जब पूछताछ की गई तो बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. बदमाश पंकज शर्मा उर्फ ढोलू के खिलाफ मुरैना, गुजरात, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में लूट, चोरी, डकैती, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न संगीन धाराओं में 19 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी की ओर से वर्ष 2016 में जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में निवारू रोड स्थित शुभम ज्वैलर्स के यहां डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसमें ज्वैलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में आरोपी 26 महीने जेल में भी रह चुका है. इसके बाद आरोपी ने धौलपुर में लूट और अहमदाबाद में एक सोनार की दुकान पर 25 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी तकरीबन 1 महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आया. उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर राजधानी जयपुर में डकैती की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची.

पढ़ें. Smuggler Attacks Pali Police: पाली के चुस्त तस्कर सुस्त पुलिस , नाकेबंदी पर रोका तो फायर कर हुए फरार

इसी तरह से गिरोह में शामिल भूपेश भी शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास सहित 10 प्रकरण दर्ज हैं. अभी डेढ़ महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया है. इसी प्रकार से गैंग में शामिल संतोष चौहान भी शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ 12 प्रकरण दर्ज हैं. यह सभी शातिर बदमाश जयपुर में किसी ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने के उद्देश्य से हथियार लेकर मध्य प्रदेश से जयपुर पहुंचे थे. प्लानिंग के तहत बदमाशों की ओर से पहले मास्टर-की के जरिए किसी चौपहिया वाहन को चुराया जाना था और फिर उसी चोरी के वाहन से किसी बड़े ज्वैलर के शोरूम या घर पर डकैती की वारदात को अंजाम देना था. हालांकि बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

जयपुर. राजधानी की करधनी थाना पुलिस और डीएसटी वेस्ट ने शुक्रवार दोपहर संयुक्त कार्रवाई में मुरैना के शातिर गिरोह के 4 बदमाशों को हथियारों (4 crooks of Morena arrested) के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चारों बदमाशों को घेर लिया तो बेखौफ शातिरों ने सीधे थानाधिकारी पर ही पिस्टल तान दी. हालांकि पुलिस की घेराबंदी के कारण बदमाश भागने में सफल नहीं हो सके. बदमाशों से हथियार छीनने के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि बदमाश किसी ज्वैलरी शॉप में डकैती डालने की (conspiracy of robbery in jewelery showroom) तैयारी में थे.

इस तरह से दबोचे गए शातिर बदमाश
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली एक लग्जरी गाड़ी में मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कुछ बदमाश हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और ये कालवाड़ की ओर से झोटवाड़ा की तरफ आ रहे हैं. सूचना पर तुरंत करधनी थाना पुलिस और डीएसटी वेस्ट को अलर्ट किया गया और पुलिस टीम की ओर से अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की गई. सूचना के मुताबिक कालवाड़ की ओर से एक लग्जरी गाड़ी आती दिखाई दी तो रुकने का इशारा किया गया. बदमाशों ने वाहन रोकने के बजाय नाकाबंदी तोड़ते हुए तेजी से वाहन निकाल लिया. इस पर पुलिस टीम ने अपने वाहनों से बदमाशों की गाड़ी का पीछा किया और 9 दुकान मोड़ के पास उन्हें घेर लिया.

पढ़ें. Police in Action: अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों से 7 पिस्टल बरामद

पुलिस ने चारों को गाड़ी से उतरने के लिए कहा तो वे नहीं उतरे और बदमाशों को नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वे गाड़ी से नहीं उतरे बाद में पुलिस ने गाड़ी का कांच तोड़कर उन्हें बाहर निकाला . इस एक बदमाश ने थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा पर ही पिस्टल तान दी. थानाधिकारी ने बदमाश को किसी तरह काबू में किया और सभी के हथियार जब्त कर लिए. पुलिस ने मुरैना गैंग के पंकज शर्मा उर्फ ढोलू, संतोष सिंह चौहान उर्फ कृष्णा, भूपेश यादव उर्फ भूपेंद्र और तरुण गौड़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर की दो लोडेड पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, एक एक्स्ट्रा मैगजीन, दो एयरगन, दो नकब, चार मास्टर चाबी और एक लग्जरी कार बरामद की है.

पढ़ें. Firing in Sawai Madhopur: सड़क निर्माण को लेकर विवाद में सरपंच के भतीजे ने की फायरिंग, युवक घायल

ज्वैलरी शोरूम में डालने वाले थे डकैती
बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद जब पूछताछ की गई तो बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. बदमाश पंकज शर्मा उर्फ ढोलू के खिलाफ मुरैना, गुजरात, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में लूट, चोरी, डकैती, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न संगीन धाराओं में 19 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी की ओर से वर्ष 2016 में जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में निवारू रोड स्थित शुभम ज्वैलर्स के यहां डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसमें ज्वैलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात में आरोपी 26 महीने जेल में भी रह चुका है. इसके बाद आरोपी ने धौलपुर में लूट और अहमदाबाद में एक सोनार की दुकान पर 25 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी तकरीबन 1 महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आया. उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर राजधानी जयपुर में डकैती की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची.

पढ़ें. Smuggler Attacks Pali Police: पाली के चुस्त तस्कर सुस्त पुलिस , नाकेबंदी पर रोका तो फायर कर हुए फरार

इसी तरह से गिरोह में शामिल भूपेश भी शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास सहित 10 प्रकरण दर्ज हैं. अभी डेढ़ महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया है. इसी प्रकार से गैंग में शामिल संतोष चौहान भी शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ 12 प्रकरण दर्ज हैं. यह सभी शातिर बदमाश जयपुर में किसी ज्वेलरी शोरूम में डकैती डालने के उद्देश्य से हथियार लेकर मध्य प्रदेश से जयपुर पहुंचे थे. प्लानिंग के तहत बदमाशों की ओर से पहले मास्टर-की के जरिए किसी चौपहिया वाहन को चुराया जाना था और फिर उसी चोरी के वाहन से किसी बड़े ज्वैलर के शोरूम या घर पर डकैती की वारदात को अंजाम देना था. हालांकि बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

Last Updated : Aug 5, 2022, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.