जयपुर. राजधानी जयपुर के सोडाला थाना इलाके में 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नाबालिग के साथ रात के समय में डरा धमकाकर गैंगरेप किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन कर चारों आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सोडाला निवासी आरोपी आकाश शर्मा, नवीन मेहरा, अमन यादव और पवन उर्फ कालू मेहरा को गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर के अनुसार वारदात के बाद फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. सुशीलपुरा में रहने वाले चारों युवकों ने बालिका को डरा धमका कर रात में सामुहिक दुष्कर्म किया था. घटना की गम्भीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश कुमार के निर्देशन में एसीपी सोडाला भोपाल सिंह भाटी और सोडाला थानाधिकारी सतपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीमों का गठन कर फरार आरोपियों की तलाश की गई.
आरोपी सुशीलपुरा द्रव्यवती नाले के पास अंधेरे में दीवार के पास छुपकर जयपुर से बाहर भागने की योजना बना रहे थे. लेकिन पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया. आरोपी अमन यादव और पवन मेहरा के खिलाफ पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. सोडाला थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
यह था पूरा मामला
जयपुर के सोडाला थाने में 14 साल की एक किशोरी के पिता ने गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता 28 जुलाई को घर से कुछ सामान लेने के लिए निकली थी. तभी उसे रास्ते से 4 आरोपियों ने अगवा कर लिया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को सुनसान जगह ले गए और सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
साथ ही घटनाक्रम के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर पीड़िता को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष के बीच में पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. उसी विवाद के चलते सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटनाक्रम के बाद से पीड़िता काफी गुमसुम रहने लगी और उसने अपने परिवार के किसी भी सदस्य को उसके साथ हुई दरिंदगी के बारे में नहीं बताया.
बुधवार दोपहर जब पीड़िता अपने घर के बाहर खड़ी थी तब एक बार फिर आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. जिस पर पीड़िता रोने लगी और उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने सोडाला थाने पहुंच गैंगरेप का प्रकरण दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया.