जयपुर. बीते कुछ समय से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके बाद शुक्रवार को प्रदेश में 375 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा आज सबसे अधिक पॉजिटिव केस अकेले अलवर से दर्ज किए गए हैं. अलवर से शुक्रवार को कोरोना के 224 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं प्रदेश में बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हजार 595 पहुंच गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह अजमेर से 48, अलवर से 224, बांरा से 11, गंगानगर से 7, जयपुर से 32, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 11, कोटा से 21, टोंक से 5 और उदयपुर से 15 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 13 लाख 25 हजार 580 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 12 लाख 85 हजार 878 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 6 हजार 107 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
पढ़ें- अलवर में कोरोना के 133 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 2 हजार के पार
प्रदेश में अब तक 23 हजार 872 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 22 हजार 962 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 598 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में कोरोना के 9 हजार 125 एक्टिव केस मौजूद है. जिसमें 6 हजार 975 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 182 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
परिवहन आयुक्त निकले पॉजिटिव
वहीं, परिवहन आयुक्त रवि जैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उनकी रिपोर्ट गुरुवार देर रात आई जिसमें वो कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि रवि जैन ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है. वहीं, शुक्रवार को परिवहन मुख्यालय को भी पूरी तरह बंद रख कर उसे सैनिटाइज करने का काम किया जाएगा.