जयपुर. प्रदेश में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है और हर दिन पॉजिटिव केस की संख्या में इजाफा हो रहा है. पहले जहां 300 से 400 एवरेज केस आया करते थे तो वो बढ़कर अब 800 से 900 के बीच पहुंच चुके हैं. प्रदेश में मंगलवार को 351 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 30 हजार 741 हो गया है. वहीं बीते 12 घंटों में 6 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह अजमेर से 27, अलवर से 103, बांसवाड़ा से 1, बांरा से 1, भीलवाड़ा से 3, बूंदी से 1, दौसा से 18, डूंगरपुर से 5, गंगानगर से 7, हनुमानगढ़ से 10, जयपुर से 20, जालौर से 43, झुंझुनू से 3, कोटा से 15, नागौर से 32, सवाई माधोपुर से 4, सीकर से 20, सिरोही से 23, टोंक से 7, उदयपुर से 7 और अन्य राज्य से एक पॉजिटिव मरीज देखने को मिला है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 12 लाख 44 हजार 387 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 12 लाख 7 हजार 571 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 6 हजार 75 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
पढ़ें- रीट शिक्षक भर्ती-2018: राजस्थान हाई कोर्ट ने एक और सूची जारी करने के आदेश दिए
बता दें कि प्रदेश में अब तक 22 हजार 299 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 21 हजार 494 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, प्रदेश में अब तक 574 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी तक प्रदेश में कोरोना के 7 हजार 868 एक्टिव केस मौजूद है. जिसमें 6 हजार 744 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 181 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.