जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. गुरुवार को प्रदेश से संक्रमण के 3454 नए केस मिले हैं. 24 घंटों में 85 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 8103 कुल मरीजों की मौत कोरोना महामारी से हो चुकी है. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9 लाख 31 हजार 200 पहुंच गया है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 71099 रह गई है. गुरुवार को 10396 मरीज रिकवर हुए हैं.
चिकित्सा विभाग के मुताबिक गुरुवार को जयपुर में 775 जोधपुर में 229, उदयपुर में 182 अलवर में 212, अजमेर में 121बांसवाड़ा में 44, बारा में 45, बाड़मेर में 75, भरतपुर में 54, भीलवाड़ा में 37, बीकानेर में 102, बूंदी में 28, चितौड़गढ़ में 70, चूरू में 82, दोसा में 65, धौलपुर में 40, डूंगरपुर में 76, गंगानगर में 231, हनुमानगढ़ में 148, जैसलमेर में 108 मामले सामने आए हैं.
जालोर में 6, झालावाड़ में 32, झुंझुनू में 121, करौली में 6, कोटा में 111, नागौर में 60, पाली में 111, प्रतापगढ़ में 22, राजसमंद में 61, सवाई माधोपुर में 35, सीकर में 97, सिरोही में 36, टोंक में 32 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.
पढ़ें- मां का प्रेमी 2 नाबालिगों के साथ 6 साल से कर रहा था दुष्कर्म, कुछ यूं हुआ खुलासा...
24 घंटे में 85 लोगों की मौत
बीते 24 घंटों में प्रदेश में 85 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसमें जयपुर में 20 जोधपुर में 4, उदयपुर में 8, अजमेर में 2, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 1, बारां में 2, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 1, बीकानेर में 7, चितौड़गढ़ में 2, चुरू में 2, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 5, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 2, झालावाड़ में 4, करौली में 2, कोटा में 6, नागौर में 2, पाली में 2, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 2, सीकर में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है.