ETV Bharat / city

राजस्थान : कोरोना संक्रमण में आते ही रेल सेवा ने पकड़ी रफतार, 34 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू - Railway Administration

जयपुर में रेलवे प्रशासन (Railway Administration) की ओर से 34 स्पेशल रेल सेवाओं (special train service jaipur) का संचालन दोबारा शुरू किया गया है. इसके साथ ही 16 स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में भी बढ़ोतरी हुई है.

special rail services jaipur, jaipur railway news, rajasthan railway news
जयपुर में 34 स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन शुरू
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:11 AM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण में कमी आने पर रेल सेवा ने भी रफ्तार पकड़ ली है. रेलवे प्रशासन (Railway Administration) की ओर से 34 स्पेशल रेल सेवाओं (special train service jaipur) का संचालन दोबारा शुरू किया गया है. इसके साथ ही 16 स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों में बढ़ोतरी हुई है.

कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में कमी आने के साथ ही रेलवे में यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही रेल सेवाओं के संचालन में भी वृद्धि की जा रही है.

पढ़ें: कोरोना के कहर के बीच धूल फांक रहा उत्तर-पश्चिम रेलवे का 202 आइसोलेशन कोच

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के उप महाप्रबंधक और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशिकिरण के अनुसार रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 34 स्पेशल रेल सेवाओं का पुनः संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है और 16 स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों मेें बढ़ोतरी की जा रही है.

  • 34 स्पेशल रेल सेवाएं-

1. गाडी संख्या 02994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

2 गाडी संख्या 02993, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

3. गाडी संख्या 02487, बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

4. गाडी संख्या 02488, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

5. गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

6. गाडी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 19 जु से आगामी आदेशों तक.

7. गाडी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

8. गाडी संख्या 02468, जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

9. गाडी संख्या 09774, जयपुर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

10. गाडी संख्या 09773, इंदौर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

11. गाडी संख्या 09711, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

12. गाडी संख्या 09712, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशो तक.

13. गाडी संख्या 02481, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

14. गाडी संख्या 02482, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

15. गाडी संख्या 04702, लालगढ-अबोहर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

16. गाडी संख्या 04701, बठिण्डा-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 20 जून से आगामी आदेशों तक.

17. गाडी संख्या 04721, जोधपुर-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

18. गाडी संख्या 04722, अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

19. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

20. गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

21. गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

22. गाडी संख्या 04733, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

23. गाडी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

24. गाडी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

25. गाडी संख्या 04759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

26. गाडी संख्या 04760, सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

27. गाडी संख्या 04725, भिवानी-मथुरा प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

28. गाडी संख्या 04726, मथुरा-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

29. गाडी संख्या 09741, जयपुर-बयाना प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

30. गाडी संख्या 09742, बयाना- जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

31. गाडी संख्या 09743, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

32. गाडी संख्या 09744, अनुपगढ- सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

33. गाडी संख्या 04813, जोधपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

34. गाडी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

पढ़ें: कोविड-19 : वित्त वर्ष 2020-21 में प्लेटफॉर्म टिकट से रेलवे की कमाई में 94 प्रतिशत की कमी आई

  • 16 स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों में वृद्धि-

1. गाडी संख्या 02065, अजमेर-दिल्ली सराय19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 05 दिन संचालित होगी.

2. गाडी संख्या 02066, दिल्ली सराय-अजमेर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 05 दिन संचालित होगी.

3. गाडी संख्या 02964, उदयपुर-निजामुद्दीन 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

4. गाडी संख्या 02963, निजामुद्दीन-उदयपुर 20 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

5. गाडी संख्या 02991, उदयपुर-जयपुर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

6. गाडी संख्या 02992, जयपुर- उदयपुर दिनांक 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

7. गाडी संख्या 04819, भगत की कोठी-साबरमती 19 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

8. गाडी संख्या 04820, साबरमती- भगत की कोठी 21 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

9. गाडी संख्या 04803, भगत की कोठी-साबरमती 20 जून से आगामी आदेशो तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

10. गाडी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी 19 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

11. गाडी संख्या 02477, जोधपुर-जयपुर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

12. गाडी संख्या 02478, जयपुर- जोधपुर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

13. गाडी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-दिल्ली 18 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

14. गाडी संख्या 04728, दिल्ली-श्रीगंगानगर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

15. गाडी संख्या 02923, अजमेर-आगराफोर्ट 20 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

16. गाडी संख्या 02924, आगराफोर्ट-अजमेर 19 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

पढ़ें: एक महीने बाद फिर शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन, सिंधी कैंप बस स्टैंड पर उमड़ी यात्रियों की भीड़

रेलवे फाटक संख्या 63 रेल पथ मरम्मत कार्य के लिए रहेगा बन्द-

रेल पथ मरम्मत कार्य के लिए समपार फाटक संख्या-63 (चन्दलाई फाटक) 15 जून को बन्द रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) और मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार रेल पथ मरम्मत कार्य के लिए 15 जून को 07.00 बजे से दिनांक 16 जून को 07.00 बजे तक समपार फाटक संख्या-63 (चन्दलाई फाटक) बन्द रहेगा.

पढ़ें: प्रदेश में यात्री कल से कर सकेंगे बस का सफर...लेकिन हरियाणा की बसों का संचालन फिलहाल नहीं

प्रदेशभर में 3000 रोडवेज बसों के संचालन के निर्देश

राजस्थान अनलॉक के बाद रोडवेज (rajasthan roadways) ने रफ्तार पकड़ी है. रोडवेज में बढ़ते यात्री भार और यात्रियों की मांग को देखते हुए रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.

मंगलवार से प्रदेशभर में 3 हजार रोडवेज की बसें चलाने के निर्देश दिए गए है. यात्री रूट को देखते हुए आवश्यकता अनुसार बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं. फिलहाल रोडवेज बसें पड़ोसी राज्य में संचालित नहीं होगी. यूपी, हरियाणा, दिल्ली सहित राज्यों में बसों के प्रवेश की अनुमति नही है.

पढ़ें: डॉ. गुरमीत सिंह के नाम पर होगा रायसिंहनगर के सिटी पार्क का नाम, स्मृति में किया पौधारोपण

NHAI के सहयोग से सड़क किनारे पौधारोपण कार्य

प्रदेश में वन विभाग की ओर से पौधारोपण करवाया जा रहा है. NHAI के सहयोग से सड़क किनारे पौधारोपण कार्य किया जा रहा है. पौधारोपण कार्य की समीक्षा बैठक अरण्य भवन में आयोजित हुई। पीसीसीएफ (विकास) डॉ. डीएन पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. वन मंडलों द्वारा तैयार डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर चर्चा की गई हैं. वन विभाग 1980-1990 में बड़े पैमाने पर नेशनल हाईवे के किनारे पौधारोपण किया था. राजस्थान में 8 प्रोजेक्ट्स पर कार्य जारी है. वन मंडलों द्वारा 3.80 लाख से अधिक पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है.

जयपुर. कोरोना संक्रमण में कमी आने पर रेल सेवा ने भी रफ्तार पकड़ ली है. रेलवे प्रशासन (Railway Administration) की ओर से 34 स्पेशल रेल सेवाओं (special train service jaipur) का संचालन दोबारा शुरू किया गया है. इसके साथ ही 16 स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों में बढ़ोतरी हुई है.

कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामलों में कमी आने के साथ ही रेलवे में यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही रेल सेवाओं के संचालन में भी वृद्धि की जा रही है.

पढ़ें: कोरोना के कहर के बीच धूल फांक रहा उत्तर-पश्चिम रेलवे का 202 आइसोलेशन कोच

उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के उप महाप्रबंधक और सीपीआरओ लेफ्टिनेंट शशिकिरण के अनुसार रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए 34 स्पेशल रेल सेवाओं का पुनः संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है और 16 स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों मेें बढ़ोतरी की जा रही है.

  • 34 स्पेशल रेल सेवाएं-

1. गाडी संख्या 02994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

2 गाडी संख्या 02993, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

3. गाडी संख्या 02487, बीकानेर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

4. गाडी संख्या 02488, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

5. गाडी संख्या 04704, लालगढ-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

6. गाडी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 19 जु से आगामी आदेशों तक.

7. गाडी संख्या 02467, जैसलमेर-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

8. गाडी संख्या 02468, जयपुर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

9. गाडी संख्या 09774, जयपुर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

10. गाडी संख्या 09773, इंदौर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

11. गाडी संख्या 09711, जयपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

12. गाडी संख्या 09712, भोपाल-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशो तक.

13. गाडी संख्या 02481, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

14. गाडी संख्या 02482, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

15. गाडी संख्या 04702, लालगढ-अबोहर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

16. गाडी संख्या 04701, बठिण्डा-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 20 जून से आगामी आदेशों तक.

17. गाडी संख्या 04721, जोधपुर-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

18. गाडी संख्या 04722, अबोहर-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

19. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

20. गाडी संख्या 09750, बठिण्डा-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

21. गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

22. गाडी संख्या 04733, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

23. गाडी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

24. गाडी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

25. गाडी संख्या 04759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

26. गाडी संख्या 04760, सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

27. गाडी संख्या 04725, भिवानी-मथुरा प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

28. गाडी संख्या 04726, मथुरा-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

29. गाडी संख्या 09741, जयपुर-बयाना प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

30. गाडी संख्या 09742, बयाना- जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

31. गाडी संख्या 09743, सूरतगढ-अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

32. गाडी संख्या 09744, अनुपगढ- सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

33. गाडी संख्या 04813, जोधपुर-भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18 जून से आगामी आदेशों तक.

34. गाडी संख्या 04814, भोपाल-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक.

पढ़ें: कोविड-19 : वित्त वर्ष 2020-21 में प्लेटफॉर्म टिकट से रेलवे की कमाई में 94 प्रतिशत की कमी आई

  • 16 स्पेशल रेल सेवाओं के फेरों में वृद्धि-

1. गाडी संख्या 02065, अजमेर-दिल्ली सराय19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 05 दिन संचालित होगी.

2. गाडी संख्या 02066, दिल्ली सराय-अजमेर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 05 दिन संचालित होगी.

3. गाडी संख्या 02964, उदयपुर-निजामुद्दीन 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

4. गाडी संख्या 02963, निजामुद्दीन-उदयपुर 20 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

5. गाडी संख्या 02991, उदयपुर-जयपुर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

6. गाडी संख्या 02992, जयपुर- उदयपुर दिनांक 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

7. गाडी संख्या 04819, भगत की कोठी-साबरमती 19 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

8. गाडी संख्या 04820, साबरमती- भगत की कोठी 21 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

9. गाडी संख्या 04803, भगत की कोठी-साबरमती 20 जून से आगामी आदेशो तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

10. गाडी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी 19 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

11. गाडी संख्या 02477, जोधपुर-जयपुर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

12. गाडी संख्या 02478, जयपुर- जोधपुर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

13. गाडी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-दिल्ली 18 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

14. गाडी संख्या 04728, दिल्ली-श्रीगंगानगर 19 जून से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

15. गाडी संख्या 02923, अजमेर-आगराफोर्ट 20 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

16. गाडी संख्या 02924, आगराफोर्ट-अजमेर 19 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी.

पढ़ें: एक महीने बाद फिर शुरू हुआ रोडवेज बसों का संचालन, सिंधी कैंप बस स्टैंड पर उमड़ी यात्रियों की भीड़

रेलवे फाटक संख्या 63 रेल पथ मरम्मत कार्य के लिए रहेगा बन्द-

रेल पथ मरम्मत कार्य के लिए समपार फाटक संख्या-63 (चन्दलाई फाटक) 15 जून को बन्द रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) और मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार रेल पथ मरम्मत कार्य के लिए 15 जून को 07.00 बजे से दिनांक 16 जून को 07.00 बजे तक समपार फाटक संख्या-63 (चन्दलाई फाटक) बन्द रहेगा.

पढ़ें: प्रदेश में यात्री कल से कर सकेंगे बस का सफर...लेकिन हरियाणा की बसों का संचालन फिलहाल नहीं

प्रदेशभर में 3000 रोडवेज बसों के संचालन के निर्देश

राजस्थान अनलॉक के बाद रोडवेज (rajasthan roadways) ने रफ्तार पकड़ी है. रोडवेज में बढ़ते यात्री भार और यात्रियों की मांग को देखते हुए रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.

मंगलवार से प्रदेशभर में 3 हजार रोडवेज की बसें चलाने के निर्देश दिए गए है. यात्री रूट को देखते हुए आवश्यकता अनुसार बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं. फिलहाल रोडवेज बसें पड़ोसी राज्य में संचालित नहीं होगी. यूपी, हरियाणा, दिल्ली सहित राज्यों में बसों के प्रवेश की अनुमति नही है.

पढ़ें: डॉ. गुरमीत सिंह के नाम पर होगा रायसिंहनगर के सिटी पार्क का नाम, स्मृति में किया पौधारोपण

NHAI के सहयोग से सड़क किनारे पौधारोपण कार्य

प्रदेश में वन विभाग की ओर से पौधारोपण करवाया जा रहा है. NHAI के सहयोग से सड़क किनारे पौधारोपण कार्य किया जा रहा है. पौधारोपण कार्य की समीक्षा बैठक अरण्य भवन में आयोजित हुई। पीसीसीएफ (विकास) डॉ. डीएन पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. वन मंडलों द्वारा तैयार डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर चर्चा की गई हैं. वन विभाग 1980-1990 में बड़े पैमाने पर नेशनल हाईवे के किनारे पौधारोपण किया था. राजस्थान में 8 प्रोजेक्ट्स पर कार्य जारी है. वन मंडलों द्वारा 3.80 लाख से अधिक पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.