जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार आंकड़े रिकॉर्ड स्तर पर है. पहले जहां सेंट्रल जेल फिर पुलिस थाने और अब राजस्थान पुलिस मुख्यालय में वॉरियर्स भी इसकी चपेट में आ रहे है. पुलिस मुख्यालय में अब 30 नए जवान और कर्मचारी पॉजिटिव आ गए है. जिसके बाद कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है.
बता दें कि, पिछले 5 दिनों में राजस्थान पुलिस मुख्यालय में 72 जवान पॉजिटिव हो चुके हैं. साथ ही इनके संपर्क में आए 100 से अधिक कर्मचारी क्वॉरेटाइन हो गए हैं. मुख्यालय के जवानों ने गुरुवार को कोविड-19 की जांच करवाई थी, जिसमें 15 जवान पॉजिटिव आए थे. जिसके बाद सभी को घर भेज दिया गया और मुख्यालय के सभी फ्लोर को सैनिटाइज करवाया गया.
वहीं शनिवार को 30 नए जवानों और कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय पूरी तरह कोरोना के चपेट में आ चुका है. इन सभी पॉजिटिवों का इलाज शुरु किया जा चुका है. साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं और उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया गया है.
ये पढ़ें: पुलिस की कार्यशैली से खफा युवक चढ़ा मोबाइल टावर पर, आश्वासन के बाद उतरा नीचे
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, प्रदेश की कानून व्यवस्था को कोरोना अब बिगाड़ने में लगा हुआ है. पुलिस मुख्यालय में लगातार कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद पुलिस महकमें की भी चिंता बढ़ गई है. इसके लिए लगातार सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है, ताकि कोरोना की रोकथाम में मदद मिल सके. वहीं पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस महकमें के लिए एक चुनौती की तरह हो गया है.