ETV Bharat / city

बाजारों में जेबतराशी की वारदातों को अंजाम देने वाली गुजराती गैंग की 3 महिला आरोपी गिरफ्तार - जयपुर पुलिस की कार्रवाई

राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने बाजारों में जेब काटने और मोबाइल छीनने के मामले में गुजराती गैंग की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

jaipur news, women accused arrested
गुजराती गैंग की 3 महिला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 11:06 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने बाजारों में जेब काटने और मोबाइल छीनने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने जेब तराशी के मामले में गुजराती गैंग की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आई गैंग राह चलती महिलाओं का पीछा करके पर्स ओर नकदी पार कर लेती है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा और कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

गुजराती गैंग की 3 महिला आरोपी गिरफ्तार

कार्रवाई में कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल मातादीन चौधरी की अहम भूमिका रही है. कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जेबतराशी और मोबाइल चोरी करने वाली गेम को पकड़ा गया है. मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिलाएं बाजारों और भीड़ भाड़ में जाकर महिलाओं के बीच घुसकर वारदातों को अंजाम देती है. काफी सारी वारदाते गैंग द्वारा की गई है. पुलिस की गिरफ्त में आई महिलाएं गुजरात अहमदाबाद की रहने वाली है. महिलाएं खानाबदोश बताई जा रही है, जो कि जयपुर के बेनाड इलाके में रहती है.

यह भी पढ़ें- ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से चादर हुई पेश

गैंग की सदस्य भीड़ भाड़ वाली जगह पर महिलाओं के साथ ई-रिक्शा और अन्य स्थानों पर बैठकर शातिराना तरीके से वारदातों को अंजाम देती है. महिलाओं के पर्स और अन्य सामान पार कर लेती हैं. पुलिस ने तीनों महिलाओं को दबोच कर चोरी का माल बरामद किया है. महिलाओं ने कई वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस तीनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पूर्व ईओ के पति ने किया सुसाइड

बहरोड़ नगर पालिका की पूर्व ईओ मनीषा यादव के पति ने राजधानी जयपुर में सुसाइड किया है. मृतक सतपाल उर्फ हुकुम यादव ने जयपुर में शास्त्री नगर आवास पर सुसाइड किया है. सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतक के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतक सतपाल का अंतिम संस्कार पैतृक गांव बाटखानी में किया जाएगा. पिछले वर्ष अगस्त महीने में ईओ मनीषा यादव को एसीबी ने ट्रेप किया था. जेल से आने के बाद मनीषा यादव पति और बच्चों के साथ जयपुर में रह रही थी. मनीषा यादव के पति के सुसाइड करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने बाजारों में जेब काटने और मोबाइल छीनने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने जेब तराशी के मामले में गुजराती गैंग की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आई गैंग राह चलती महिलाओं का पीछा करके पर्स ओर नकदी पार कर लेती है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा और कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

गुजराती गैंग की 3 महिला आरोपी गिरफ्तार

कार्रवाई में कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल मातादीन चौधरी की अहम भूमिका रही है. कोतवाली थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जेबतराशी और मोबाइल चोरी करने वाली गेम को पकड़ा गया है. मामले में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिलाएं बाजारों और भीड़ भाड़ में जाकर महिलाओं के बीच घुसकर वारदातों को अंजाम देती है. काफी सारी वारदाते गैंग द्वारा की गई है. पुलिस की गिरफ्त में आई महिलाएं गुजरात अहमदाबाद की रहने वाली है. महिलाएं खानाबदोश बताई जा रही है, जो कि जयपुर के बेनाड इलाके में रहती है.

यह भी पढ़ें- ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से चादर हुई पेश

गैंग की सदस्य भीड़ भाड़ वाली जगह पर महिलाओं के साथ ई-रिक्शा और अन्य स्थानों पर बैठकर शातिराना तरीके से वारदातों को अंजाम देती है. महिलाओं के पर्स और अन्य सामान पार कर लेती हैं. पुलिस ने तीनों महिलाओं को दबोच कर चोरी का माल बरामद किया है. महिलाओं ने कई वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस तीनों महिलाओं से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पूर्व ईओ के पति ने किया सुसाइड

बहरोड़ नगर पालिका की पूर्व ईओ मनीषा यादव के पति ने राजधानी जयपुर में सुसाइड किया है. मृतक सतपाल उर्फ हुकुम यादव ने जयपुर में शास्त्री नगर आवास पर सुसाइड किया है. सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने मृतक के शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतक सतपाल का अंतिम संस्कार पैतृक गांव बाटखानी में किया जाएगा. पिछले वर्ष अगस्त महीने में ईओ मनीषा यादव को एसीबी ने ट्रेप किया था. जेल से आने के बाद मनीषा यादव पति और बच्चों के साथ जयपुर में रह रही थी. मनीषा यादव के पति के सुसाइड करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.