जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल में सर्वाधिक सवाल खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के लगे. इसमें भी खास बात यह रही कि खुद स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी ने भी इसी विभाग से जुड़े पूरक सवाल मंत्री रमेश मीणा से पूछ लिए. इस विभाग से जुड़ा पहला सवाल बानसूर से आने वाली कांग्रेस विधायक शकुंतला रावत ने लगाया.
इस दौरान विधायक रावत ने अपने क्षेत्र में बायोमेट्रिक सिस्टम से राशन की दुकानों को जोड़े जाने को लेकर सवाल उठाया और आरोप लगाया की राशन की दुकानों पर भले ही बायोमेट्रिक सिस्टम से राशन दिया जा रहा हो, लेकिन आज भी उनके क्षेत्र के ऐसे कई लोग हैं. जो खाद्य सुरक्षा नियम के तहत राशन कार्ड बनवाने के लिए डीएसओ के चक्कर लगा रहे हैं.
पढ़ेंः राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का अंतिम दिन, मुख्यमंत्री सदन में देंगे जवाब
वहीं पर मंत्री रमेश मीणा ने जवाब में बताया कि जहां नेटवर्किंग प्रॉपर है वहां बायोमेट्रिक मशीनों से राशन की दुकानों को जोड़ा गया है. इस बात को लेकर जो शिकायत खाद्य सुरक्षा योजना की है वे उसकी जांच करवा लेंगे. यदि जानबूझकर कहीं लेट हो रहा होगा तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई भी करेंगे.
पढ़ेंः अफसरों-कर्मचारियों की लेटलतीफी से परेशान सरकार, अब उठाने जा रही है ये सख्त कदम
वहीं भाजपा विधायक फूलसिंह मीणा ने भी प्रश्नकाल में खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ा सवाल लगाया. विधायक ने कहा की आबादी के लिहाज से नई राशन की दुकान खोले जाने का नियम है. लेकिन, उनके क्षेत्र में पहले से तय नई राशन की दुकानें खोलने के मापदंड को बदला जाए. वहीं इस दौरान स्पीकर सीपी जोशी ने भी पूर्व सवाल के जरिए मंत्री को यह सुझाव दिया. इन इलाकों में भौगोलिक स्थितियां इस प्रकार से है कि आबादी दूर-दूर बसी है. वहां आबादी के मापदंड के अलावा दूरी के मापदंड को ध्यान में रखकर भी राशन की दुकानें खोली जानी चाहिए.
पढ़ेंः अफसरों-कर्मचारियों की लेटलतीफी से परेशान सरकार, अब उठाने जा रही है ये सख्त कदम
इस पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने भी सहमति दी और कहा कि वे इस संबंध में जरूर कोई नियम बनवाने की कोशिश करेंगे. वहीं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग से जुड़ा तीसरा सवाल भाजपा विधायक रामलाल शर्मा का सूचीबद्ध था. लेकिन प्रश्नकाल समाप्त हो जाने के चलते सदन में मंत्री जी जवाब नहीं दे पाए.