जयपुर. शहर के वैशाली नगर में सुरंग बनाकर चिकित्सक के मकान में सेंधमारी करते हुए चांदी की सिल्लियां चुराने के प्रकरण में जांच कर रही राजस्थान एसओजी की टीम ने चांदी की 3 अन्य सिल्लियां, लाखों रुपए की नकदी और वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए हैं. राजस्थान एसओजी की ओर से यह बरामदगी सुरंग बनाकर चांदी चुराने वाली गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल की निशानदेही पर बरामद की गई है.
प्रकरण में गैंग का सरगना शेखर अग्रवाल और उसका भांजा जतिन 5 दिन की रिमांड पर चल रहे हैं. जिन से एसओजी मुख्यालय में लगातार पूछताछ की जा रही है और प्रकरण में बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. चिकित्सक सुनित सोनी के मकान में सेंधमारी कर सुरंग बनाकर चांदी चुराने वाली गैंग के मास्टरमाइंड शेखर अग्रवाल और उसके भांजे जतिन को जयपुर पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने के बाद राजस्थान एसओजी को सौंपा गया.
एसओजी की ओर से दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है, जहां दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है. गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल से हुई पूछताछ के आधार पर उसकी निशानदेही पर एसओजी की ओर से चांदी की 3 सिल्लियां, 2.96 लाख रुपए नगद, 2 किलो चांदी और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. प्रकरण में अब तक एसओजी की ओर से गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों से चांदी की 14 सिल्लियां बरामद की जा चुकी हैं. फिलहाल प्रकरण में एसओजी की जांच लगातार जारी है, चोरी हुई चांदी की और सिल्लियां बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.