जयपुर. राजधानी के शिप्रापथ थाना क्षेत्र से तीन बदमाश पिस्टल की नोंक पर एक कार चालक को बंधक बना, उसका अपहरण कर अपने साथ ले गए. फिर गोविंदपुरा के पास एक फार्म हाउस में बंदकर कार लेकर फरार हो गए. पीड़ित व्यक्ति अशोक कुमार द्वारा शोर मचाने पर फार्म हाउस के चौकीदार के लड़के ने बाहर से दरवाजा खोला और फिर वारदात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित व्यक्ति से घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि अपहृत व्यक्ति को दस्तयाब करने के बाद पुलिस की स्पेशल टीम को आशापूर्णा फार्म हाउस गोविंदपुरा के लिए रवाना किया. जहां टीम ने वहां से बदमाशों के डिजिटल साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज जुटाकर बदमाशों की तलाश शुरू की. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की एक स्पेशल टीम कालवाड़ थाना क्षेत्र के पचार गांव पहुंची और गोपनीय तरीके से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया.
यह भी पढ़ेंः कोटा: देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ हत्थे चढ़े 2 आरोपी
इस दौरान पुलिस को यह सूचना मिली कि देशराज यादव नामक एक युवक ने बस स्टैंड के पास एक कमरा किराए से ले रखा है. जहां पर भरतपुर के कुछ बदमाश ठहरे हुए हैं, जिस पर पुलिस टीम ने उस कमरे पर दबिश दी. लेकिन उस वक्त बदमाश मौके पर नहीं मिले.
पुलिस ने ऐसे पकड़ा बदमाशों को...
सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को उस कमरे के आसपास तैनात किया गया. जहां पर तीनों बदमाश ठहरे हुए थे. जैसे ही तीनों बदमाश एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे, पुलिस टीम ने दबिश देकर दो बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने बदमाश देशराज यादव और गजेंद्र चोबदार को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन तीसरा बदमाश देवराज सिंह हवा में पिस्टल लहराते हुए छत से कूदकर मौके से भाग निकला. सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार और कांस्टेबल राजेश कुमार ने देवराज सिंह का दो किलोमीटर की दूरी तक पीछा किया और एक खेत में जाकर देवराज को घेर लिया.
यह भी पढ़ेंः झालावाड़: पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान देवराज ने पुलिस पर पिस्टल तान फायरिंग करने और खुद को गोली मारने की धमकी देना शुरू कर दिया. बदमाश को बातों में उलझाकर सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने तेजी से झपटते हुए आरोपी के हाथ से लोडेड पिस्टल छीन ली और उसे दबोच लिया. इस प्रकार से पुलिस ने महज 8 घंटे में ही अपहरण और लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों बदमाश काफी शातिर हैं, जिन्होंने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अनेक बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस तीनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें अनेक बड़ी वारदातों पर से पर्दा उठने की संभावना है.