जयपुर. राजधानी के गलता गेट थाना पुलिस ने तीन शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. वहीं, मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी राजा, आरिफ उर्फ विशाल और राजा उर्फ नदीम को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए जयपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर राह चलते लोगों के मोबाइल छीन कर भाग जाते हैं. वहीं, चोरी किए गए मोबाइलों को औने-पौने दामों पर बेच देते हैं. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पीड़ित मोहम्मद अकरम ने 13 मार्च को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि गलता गेट थाना इलाके की नागतलाई क्षेत्र के पास दो युवक मोबाइल छीन कर भाग गए.
जहां 15 फरवरी को पीड़ित सलमान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक युवक घर में घुसकर मोबाइल लेकर भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.
पढ़ें: पटवारियों की हड़ताल ने किसानों को तोड़ा, फसलों की गिरदावरी नहीं होने से नहीं मिल रही MSP
जिसपर पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. कार्रवाई में गलता गेट थाने के सब इंस्पेक्टर डालूराम, सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल, हेड कांस्टेबल रामपाल, कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल साबिर, कुलदीप, प्रधान, मनोज, धर्मपाल और मालीराम की सराहनीय भूमिका रही है.
सट्टे की खाईवाली करते हुए एक आरोपी गिरफ्तार..
राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1030 रुपए सट्टा राशि बरामद की है. साथ ही पुलिस ने आरोपी नजरुद्दीन खान को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं, कार्रवाई में हेड कांस्टेबल अर्जुन लाल, कांस्टेबल सुनील कुमार और अनिल कुमार की अहम भूमिका रही है.