जयपुर. जिले के खोनागोरियां थाना इलाके में हाईकोर्ट के एक वकील को वर्चुअल कॉल एप से जान से मारने की धमकी देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश ने खुद को सेवर जेल में बंद कैदी बता कर पीड़ित को मलेशिया के नंबर से धमकाया था. साथ ही वकील के घर पर बदमाशों ने पथराव भी किया था.
खोनागोरियां थानाधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि 13 जून की रात राजस्थान हाईकोर्ट के वकील चित्रांक शर्मा (Rajasthan High Court lawyer) के घर पर अज्ञात बदमाशों ने पथराव (stone pelting at advocate house) किया था. पथराव करने के बाद बदमाशों ने वर्चुअल कॉल एप के जरिए मलेशिया के नंबर से चित्रांक को फोन किया और खुद को सेवर जेल के बैरक नंबर 6 में बंद कैदी बताया. बदमाश ने चित्रांक को धमकी देते हुए कहा कि 'यह तो महज ट्रेलर है, आगे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना'. इस घटना के बाद चित्रांक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और खुद की जान को खतरा बताते हुए कोर्ट के आदेश पर एक महीने की पुलिस प्रोटेक्शन प्राप्त की.
पढ़ें. पंचर की दुकान पर 10 रुपए को लेकर विवाद, दुकानदार ने दी धमकी- अंजाम उदयपुर जैसा होगा
सीसीटीवी फुटेज से आईडेंटिफाई हुए बदमाश: पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर 3 बदमाशों को आईडेंटिफाई किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार रात तीन शातिर बदमाश संतोष मीणा, कुणाल शर्मा और जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की है.
प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि, आरोपी कुनाल शर्मा के बड़े भाई का जून महीने में वकील चित्रांक शर्मा के साथ चेंबर को लेकर कोर्ट में विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए कुनाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले वकील के घर पर पथराव किया और फिर वर्चुअल कॉल एप के जरिए उसे जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस तीनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.