जयपुर. मंगलवार को जयपुर 292 साल का हो गया है. इस उपलक्ष में जयपुर में कई प्रमुख आयोजन हुए. इसी क्रम में जयपुर का दिल कहे जाने वाले अल्बर्ट हॉल के बाहर कांग्रेस सचिव पंडित सुरेश मिश्रा और साथ में अन्य कई लोगों ने केक काटकर जयपुर का जन्मदिन मनाया. इस मौके पर सभी ने केक काटकर हैप्पी बर्थडे जयपुर कहा और एक-दूसरे को केक खिलाकर खुशियां मनाई.
इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक और कांग्रेस सचिव पंडित सुरेश मिश्रा, विधायक अमीन कागजी, राजस्थान कांग्रेस महासचिव ज्योति खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. गुलाबी नगरी जयपुर के जन्मदिन को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बता दें कि हेरिटेज सिटी होने के साथ-साथ जयपुर स्मार्ट सिटी भी बनता जा रहा है. इसी स्मार्ट अंदाज में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गुलाबी नगरी जयपुर का जन्मदिन मनाया.
पढ़ेंः निकाय चुनाव के परिणाम आने से पहले भाजपा ने शुरू की प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी
इस दौरान कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से हम अपने बच्चे का जन्मदिन केक काटकर बनाते हैं, उसी तरह से जयपुर भी उनका अपना शहर है और उसका जन्मदिन मनाया जा रहा है. सेलिब्रेशन में शामिल होकर सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुलाबी नगरी के प्रति अपना प्यार दिखाया.
पढ़ेंः केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ 21 और 28 नवंबर को कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि इस तरह से एकजुट होकर जयपुर का जन्मदिन मनाया साथ ही यह संदेश भी दिया कि हम एकजुट होकर भाईचारे के साथ रहते है. आपको बता दें कि आज ही के दिन 1727 में सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर की नींव रखी थी. तब से लेकर अब तक जयपुर का हेरिटेज लुक बरकरार है. इसी हेरिटेज लुक को विश्व धरोहर सूची में भी शामिल किया गया है.