जयपुर. प्रदेश में 290 राजकीय महाविद्यालय संचालित हैं. इनमें से 267 कॉलेजों में प्राचार्य के पद खाली हैं. यह चौंकाने वाला खुलासा सोमवार को राजस्थान विधानसभा में बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी के सवाल के जवाब पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया.
मंत्री भाटी ने कहा कि डीपीसी की बैठक करके जल्द ही इन पदों को भरा जाएगा. हालांकि मंत्री ने कहा कि कॉलेजों में 32 उप प्राचार्य कार्यरत हैं. उप प्राचार्य का कोई पद रिक्त नहीं है. मंत्री ने कहा कि नियमों में संशोधन की कार्रवाई प्रक्रिया अधीन है. इन पर मिली शिकायतों के निस्तारण के बाद डीपीसी कर पदों को भर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः विधानसभा की सुरक्षा में हुई चूक, Gate नंबर 6 पर पहुंचे प्रदर्शनकारी दंत चिकित्सक
राजस्थान विधानसभा स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी द्वारा पूछे गए पूरक सवाल के जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगले सत्र से पहले पदों को भरने की कार्रवाई कर दी जाएगी. उधर, बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर के राजकीय महाविद्यालय में 5 वाइस प्रिंसिपल काम कर रहे हैं, जिस पर मंत्री ने जांच करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.