ETV Bharat / city

कजाकिस्तान और कुवैत से 260 भारतीय पहुंचें जयपुर...देर रात पहुंचेगी 1 और फ्लाइट

केंद्र सरकार के वंदे मातरम मिशन के तहत 22 मई से अब तक विदेशों से 16 फ्लाइट्स आ चुकी हैं. इस बीच करीब 2036 प्रवासी जयपुर पहुंच चुके हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि रविवार शाम को दो फ्लाइट जयपुर आई, जिसमें कजाकिस्तान से 110 स्टूडेंट्स और कुवैत से 150 प्रवासी जयपुर पहुंचें.

jaipur news, जयपुर समाचार
260 प्रवासी पहुंचे जयपुर
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:36 PM IST

जयपुर. केंद्र सरकार के वंदे मातरम मिशन के तहत 22 मई से अब तक कुल 16 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी हैं, जिसमें करीब 2036 प्रवासी राजधानी पहुंच गए हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि रविवार शाम को दो फ्लाइट जयपुर आई, जिसमें कजाकिस्तान से 110 स्टूडेंट्स और कुवैत से 150 प्रवासी जयपुर पहुंचे. वहीं, देर रात 1 और फ्लाइट जयपुर पहुचेंगी, जिसमें 150 प्रवासी जयपुर पहुचेंगे.

260 प्रवासी पहुंचे जयपुर

सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य जांच और अन्य औपचारिकताओं की सभी माकूल व्यवस्था की देख-रेख अधिकारियों की ओर से पूरी मुस्तैदी से की जा रही है. इसके लिए अग्रवाल ने रविवार को सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अभियान से जुड़े अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. केंद्र सरकार की एडवाइजरी और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार विदेश से आने वाले सभी प्रवासियों को 7 दिन के संस्थागत क्वॉरेंटाइन और 7 दिन के स्वयं की देखरेख में होम क्वॉरेंटाइन पर रखा जा रहा है.

पढ़ें- सोमवार से SMS अस्पताल होगा Corona Free: चिकित्सा मंत्री

अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रवासियों के घर जाने से पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया जाता है. ऐसे में रिपोर्ट नेगेटिव आने पर संपूर्ण दल को स्वयं की निगरानी में अगले 7 दिनों तक घर पर क्वॉरेंटाइन की अनुमति दी जाती है. अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर क्वॉरेंटाइन अधिकारी बिरधी चंद गंगवाल, एसीपी मालवीय नगर महेन्द्र कुमार शर्मा, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत, रीको के डीजीएम तरुण जैन, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मल जैन के नेतृत्व में डॉ. धनेश्वर व चिकित्सकों की टीम, जिला प्रशासन के अधिकारियों के दल की ओर से एयरपोर्ट पर सभी व्यवस्थाओं की देख-रेख की जा रही है.

वहीं, फ्लाइट के आते ही 20-20 की संख्या में बारी-बारी से सैनिटाइज, 5 कियोस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग और डॉक्टरों की टीम की ओर से स्वास्थ्य जांच, उसके बाद तीन काउंटरों पर संस्थागत क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था, इमिग्रेशन और अन्य औपचारिकताओं के बाद प्रवासियों को बसों से क्वॉरेंटाइन सेंटर (होटल) में भिजवाया जा रहा हैं. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सभी प्रवासियों के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु और राज कोविड एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करवाया जाता है.

जयपुर. केंद्र सरकार के वंदे मातरम मिशन के तहत 22 मई से अब तक कुल 16 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी हैं, जिसमें करीब 2036 प्रवासी राजधानी पहुंच गए हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि रविवार शाम को दो फ्लाइट जयपुर आई, जिसमें कजाकिस्तान से 110 स्टूडेंट्स और कुवैत से 150 प्रवासी जयपुर पहुंचे. वहीं, देर रात 1 और फ्लाइट जयपुर पहुचेंगी, जिसमें 150 प्रवासी जयपुर पहुचेंगे.

260 प्रवासी पहुंचे जयपुर

सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य जांच और अन्य औपचारिकताओं की सभी माकूल व्यवस्था की देख-रेख अधिकारियों की ओर से पूरी मुस्तैदी से की जा रही है. इसके लिए अग्रवाल ने रविवार को सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अभियान से जुड़े अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. केंद्र सरकार की एडवाइजरी और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार विदेश से आने वाले सभी प्रवासियों को 7 दिन के संस्थागत क्वॉरेंटाइन और 7 दिन के स्वयं की देखरेख में होम क्वॉरेंटाइन पर रखा जा रहा है.

पढ़ें- सोमवार से SMS अस्पताल होगा Corona Free: चिकित्सा मंत्री

अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि प्रवासियों के घर जाने से पहले उनका कोरोना टेस्ट कराया जाता है. ऐसे में रिपोर्ट नेगेटिव आने पर संपूर्ण दल को स्वयं की निगरानी में अगले 7 दिनों तक घर पर क्वॉरेंटाइन की अनुमति दी जाती है. अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर क्वॉरेंटाइन अधिकारी बिरधी चंद गंगवाल, एसीपी मालवीय नगर महेन्द्र कुमार शर्मा, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत, रीको के डीजीएम तरुण जैन, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मल जैन के नेतृत्व में डॉ. धनेश्वर व चिकित्सकों की टीम, जिला प्रशासन के अधिकारियों के दल की ओर से एयरपोर्ट पर सभी व्यवस्थाओं की देख-रेख की जा रही है.

वहीं, फ्लाइट के आते ही 20-20 की संख्या में बारी-बारी से सैनिटाइज, 5 कियोस्क पर थर्मल स्क्रीनिंग और डॉक्टरों की टीम की ओर से स्वास्थ्य जांच, उसके बाद तीन काउंटरों पर संस्थागत क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था, इमिग्रेशन और अन्य औपचारिकताओं के बाद प्रवासियों को बसों से क्वॉरेंटाइन सेंटर (होटल) में भिजवाया जा रहा हैं. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सभी प्रवासियों के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु और राज कोविड एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करवाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.