ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही बढ़ी, जुलाई के मुकाबले अगस्त में 26 हजार अधिक Passengers ने की यात्रा - जयपुर एयरपोर्ट की खबर

देश भर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसका असर ट्रांसपोर्ट पर भी देखने को मिला, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट के लिए अच्छी खबर यह है. दरअसल, अब जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार धीरे-धीरे बढ़ने लगा है और जुलाई के बजाय अगस्त में 26 हजार अधिक यात्रियों ने यात्रा की है.

jaipur news, jaipur airport news, passengers traveled in jaipur airport, जयपुर की खबर, राजस्थान की खबर, जयपुर एयरपोर्ट, जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा
जयपुर एयरपोर्ट से यात्रियों की आवाजाही बढ़ी
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 1:41 PM IST

जयपुर. देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसके चलते कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही कोरोना वायरस का बड़ा असर भी ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. बता दें कि कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन के बाद हवाई सेवाओं का संचालन 25 मई से दोबारा शुरू किया गया था. अब धीरे-धीरे हवाई यात्रा पहले जैसी सामान्य भी होने लगी है. यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. पिछले माह की तुलना की जाए तो जुलाई महीने के बजाय अगस्त महीने के अंतर्गत 26 हजार अधिक यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा की.

शुरुआत में हालांकि यात्रियों की संख्या में कभी कमी दर्ज की जा रही थी. इसके पीछे यात्री में संस्थागत क्वॉरेंटाइन और अलग-अलग राज्यों के नियमों को कारण भी माना गया है. अब जबकि क्वॉरेंटाइन नियमों में काफी हद तक छूट दे दी गई है और अधिकांश राज्यों ने एक से दूसरे राज्य जाने पर संस्थागत या होम क्वॉरेंटाइन को खत्म कर दिया है. ऐसे में हवाई यात्रा को लेकर अब यात्रियों का रुझान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: 15 फरवरी को हुआ था नए डिपार्चर हॉल का उद्घाटन, अभी तक नहीं हुआ आमजन के लिए शुरू

यही कारण है, कि अगस्त माह में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री बढ़ा है. हालांकि पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी ही है, यानि पिछले साल की तुलना में इस बार अगस्त में यात्री भार 72 प्रतिशत कम रहा है. लेकिन लगातार बढ़ रहे यात्री भार से जुड़े अन्य लोगों में उम्मीद जगी है.

यह भी पढ़ें: सरकार का प्रार्थना पत्र खारिज, 31 अक्टूबर तक ही कराने होंगे निगम चुनाव

बता दें कि यात्री भार के मामले में जयपुर एयरपोर्ट, अन्य राज्यों के एयरपोर्ट की तुलना में अब थोड़ा पीछे आ गया है. जुलाई में जहां जयपुर एयरपोर्ट की देश में 13वीं रैंक थी, वहीं अगस्त में 14वीं रैंक हो गई है. पटना एयरपोर्ट जून-जुलाई के बाद लगातार तीसरे महीने में भी अगस्त में भी टॉप 10 में रहा है.

जयपुर. देश भर में कोरोना का कहर जारी है. इसके चलते कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही कोरोना वायरस का बड़ा असर भी ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. बता दें कि कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन के बाद हवाई सेवाओं का संचालन 25 मई से दोबारा शुरू किया गया था. अब धीरे-धीरे हवाई यात्रा पहले जैसी सामान्य भी होने लगी है. यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है. पिछले माह की तुलना की जाए तो जुलाई महीने के बजाय अगस्त महीने के अंतर्गत 26 हजार अधिक यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा की.

शुरुआत में हालांकि यात्रियों की संख्या में कभी कमी दर्ज की जा रही थी. इसके पीछे यात्री में संस्थागत क्वॉरेंटाइन और अलग-अलग राज्यों के नियमों को कारण भी माना गया है. अब जबकि क्वॉरेंटाइन नियमों में काफी हद तक छूट दे दी गई है और अधिकांश राज्यों ने एक से दूसरे राज्य जाने पर संस्थागत या होम क्वॉरेंटाइन को खत्म कर दिया है. ऐसे में हवाई यात्रा को लेकर अब यात्रियों का रुझान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: 15 फरवरी को हुआ था नए डिपार्चर हॉल का उद्घाटन, अभी तक नहीं हुआ आमजन के लिए शुरू

यही कारण है, कि अगस्त माह में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री बढ़ा है. हालांकि पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी ही है, यानि पिछले साल की तुलना में इस बार अगस्त में यात्री भार 72 प्रतिशत कम रहा है. लेकिन लगातार बढ़ रहे यात्री भार से जुड़े अन्य लोगों में उम्मीद जगी है.

यह भी पढ़ें: सरकार का प्रार्थना पत्र खारिज, 31 अक्टूबर तक ही कराने होंगे निगम चुनाव

बता दें कि यात्री भार के मामले में जयपुर एयरपोर्ट, अन्य राज्यों के एयरपोर्ट की तुलना में अब थोड़ा पीछे आ गया है. जुलाई में जहां जयपुर एयरपोर्ट की देश में 13वीं रैंक थी, वहीं अगस्त में 14वीं रैंक हो गई है. पटना एयरपोर्ट जून-जुलाई के बाद लगातार तीसरे महीने में भी अगस्त में भी टॉप 10 में रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.