जयपुर. अगर आप जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करना चाहते है, तो 1 बार जयपुर एयरपोर्ट से जाने वाली फ्लाइट के शेड्यूल जरूर जाने लें, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना फ्लाइट के रद्द होने का सिलसिला जारी है. बता दें जब जयपुर एयरपोर्ट से 25 मई से फ्लाइट दोबारा से शुरू हुई थी, तब जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था. लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट से लगातार फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट शेड्यूल की बात की जाए तो, जयपुर एयरपोर्ट से कुल 28 फ्लाइट का शेड्यूल एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा आज जारी किया गया था. फ्लाइट शेड्यूल में फ्लाइट रद्द होने की बात की जाए तो आज 28 में से 2 फ्लाइट रद्द रही और 26 फ्लाइट्स ने जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी. बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन की बात की जाए, तो आज जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की सभी 15 फ्लाइट संचालित हुईं. वहीं स्पाइसजेट के द्वारा 5 फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया, जिनमें से सभी संचालित हुईं.
जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट रद्द
- एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट 91-687
- इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 91-844
- लॉकडाउन के बाद आज संचालित हुईं सर्वाधिक फ्लाइट
बता दें लॉकडाउन के बाद बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का शेड्यूल दिया गया था. ऐसे में लॉकडाउन के बाद आज जयपुर एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा फ्लाइट संचालित हुई है. मात्र दो फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से रद्द की गई है. रोजाना जयपुर एयरपोर्ट पर 25 से ज्यादा फ्लाइट शेड्यूल नहीं दिया जाता था, लेकिन आज जयपुर एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा संचालित हुई.
बेंगलुरु के लिए शुरू हुई 2 नई फ्लाइट
बता दें जयपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु की यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि जयपुर से बेंगलुरु के लिए इंडिगो एयर इंडिया के द्वारा दो नई फ्लाइट शुरू की गई है. ऐसे में अब जयपुर एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए 4 फ्लाइट संचालित की जा रही है.