जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार सुबह प्रदेश से 234 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हजार 922 हो चुकी है. वहीं, बीते 12 घंटों में 4 मरीजों की मौत हो गई है और प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 465 हो गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अलवर से 36, बाड़मेर से 8, भीलवाड़ा से 2, बीकानेर से 29, चूरू से 2, गंगानगर से 3, जयपुर से 22, जैसलमेर से 1, जालोर से 9, झुंझुनू से 2, जोधपुर से 57, कोटा से 5, नागौर से 34, सीकर से 2, सिरोही से 19, उदयपुर से 2 और अन्य राज्य से 1 पॉजिटिव मरीज देखने को मिला है.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 9 लाख 20 हजार 600 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 8 लाथ 96 हजार 508 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3 हजार 170 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 16 हजार 320 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 15 हजार 966 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ें- सरकारी English Medium और Model Schools में सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगी वरियता
वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते 465 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 4 हजार 137 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें 5 हजार 559 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 140 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.