जयपुर. प्रदेश में शुक्रवार को 2180 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 16 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1,54,785 पहुंच गई और मरने वालों की कुल संख्या 1621 हो गई. एक बार फिर राजधानी जयपुर, उदयपुर, बीकानेर और अजमेर से सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं, तो शुक्रवार को 2148 मरीजों की रिकवरी भी हुई.
पढ़ें: बांसवाड़ा में निकाली गई 4 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च, लोगों को मास्क पहनने के लिए किया जागरूक
कहां कितने पॉजिटिव मरीज सामने आए
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजमेर से 113, अलवर से 86, बांसवाड़ा से 12, बारां से 5, बाड़मेर से 23, भरतपुर से 25, भीलवाड़ा से 85, बीकानेर से 301, बूंदी से 8, चित्तौड़गढ़ से 40, चूरू से 38, दौसा से 4, धौलपुर से 13, गंगानगर से 80, हनुमानगढ़ से 38, जयपुर से 399, जैसलमेर से 15, जालौर से 56, झालावाड़ से 5, झुंझुनू से 13, जोधपुर से 393, करौली से 14, कोटा से 86, नागौर से 79, पाली से 48, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 22, सीकर से 42, सिरोही से 15, टोंक से 41, उदयपुर से 79 पॉजिटिव मामले सामने आए.
मानसरोवर से सबसे अधिक मामले
शुक्रवार को राजधानी जयपुर से 399 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिनमें सबसे अधिक 51 पॉजिटिव मामले मानसरोवर से सामने आए हैं, इसके अलावा भांकरोटा से 10, दुर्गापुरा से 34, गोपालपुरा से 23, जगतपुरा से 36, झालाना से 15, मालवीय नगर से 42, प्रताप नगर से 40, सांगानेर से 33 और राजधानी के दूसरे इलाकों से भी मामले सामने आए हैं.