जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है. बीते 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 7,680 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमित 127 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा अब 8,97,193 हो गया है. जबकि बीते 24 घंटे में 16,705 मरीज रिकवर हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 7,346 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में बीते 24 घंटे में 16,705 मरीज रिकवर भी हुए हैं. हालांकि, प्रदेश में अभी भी कोरोना संक्रमण के 1,43,974 एक्टिव केस हैं.
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.
पढ़ें : Rajasthan Corona Update : यहां जानें कहां कितने मामले
कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...
प्रमुख शहर | सामान्य बेड | ऑक्सीजन बेड | आईसीयू बेड | वेंटिलेटर्स |
अजमेर | 270 | 262 | 13 | 06 |
जयपुर | 2148 | 1087 | 117 | 34 |
जोधपुर | 481 | 596 | 10 | 04 |
उदयपुर | 1467 | 224 | 06 | 04 |
बीकानेर | 545 | 365 | 29 | 11 |
भरतपुर | 172 | 217 | 41 | 04 |
कोटा | 553 | 274 | 15 | 01 |
बीते 24 घंटे में 127 की मौत...
राजस्थान में गुरुवार शाम तक कोरोना संक्रमित 127 मरीजों की मौत हुई है. जयपुर में सबसे ज्यादा 21 मरीजों की मौत हुई है. जोधपुर में 10, उदयपुर में 9, अजमेर में 4, अलवर में 6, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 9, बूंदी में 3, चित्तौड़गढ़ में 3, चूरू में 3, दौसा में 1, धौलपुर में 2, डूंगरपुर में 4, गंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 6, झालावाड़ में 7, झुंझुनूं में 3, कोटा में 3, नागौर में दो, पाली में 6, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर में 2 और सीकर में 4 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है.