जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर कोरोना संक्रमित मरीजों, उनके परिजनों और कोरोना से प्रभावित आम लोगों की सहायता के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में चौथे दिन तक 200 शिकायतें मिली. इनमें पूरे प्रदेश से कांग्रेस मुख्यालय पर शिकायतें आ रही हैं. कंट्रोल रूम में कई जगह से खाने की कमी और बीच रास्ते में अटकने की भी कुछ शिकायतें आई हैं, लेकिन 200 में से ज्यादातर शिकायतें कोरोना संक्रमितों को बेड उपलब्ध नहीं होने और ऑक्सीजन की कमी की आ रही हैं.
पढे़ं: कोटा में मरीज भगवान भरोसे, 30 मिनट में खाली हो रहे 20 ऑक्सीजन सिलेंडर...टूट रही सप्लाई चेन
राजस्थन कांग्रेस कंट्रोल रूम के कोऑर्डिनेटर प्रताप पूनिया ने कहा कि अब तक आई 200 शिकायतों में से सभी पर कांग्रेस की ओर से कार्रवाई की गई है और संबंधित लोगों तक बात पहुंचाई गई है. इसके साथ ही मंगलवार को चार मरीजों को कांग्रेस की ओर से अस्पताल में बेड उपलब्ध करवाए गए हैं. वहीं कांग्रेस कंट्रोल रूम में कांग्रेस नेताओं के साथ ही चिकित्सकों की भी तैनाती की गई है जो आम लोगों को सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं.
हालांकि 200 शिकायतें कांग्रेस पार्टी के पास इन 4 दिनों में पहुंची हैं. लेकिन कुछ शिकायतें ऐसी भी हैं, जिसमें लोग घर से ही बिना अस्पताल जाए ऑक्सीजन और बेड की कमी की बात कह रहे हैं. जिन्हें प्रदेश कांग्रेस की ओर से समझाया भी जा रहा है.