ETV Bharat / city

जयपुर में नाइट कर्फ्यू के दौरान दो गुटों में पथराव, गाड़ियों के टूटे शीशे, 20 से अधिक लोग घायल - night curfew jaipur

जयपुर में बीती रात नाइट कर्फ्यू के दौरान पथराव का मामला सामने आया है. यह पथराव रामगंज इलाके में दो पक्षों के बीच हुआ, जिसमें 20 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. फिलहाल क्षेत्र में शांति बहाल है, पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जयपुर में पथराव से 20 से 25 लोग हुए घायल
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 8:14 AM IST

जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए नाइट कर्फ्यू के दौरान रामगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच देर रात पत्थरबाजी हो गई. जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पथराव किस वजह से हुआ है, और किसके बीच हुआ है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.

जयपुर में पथराव से 20 से 25 लोग हुए घायल

बता दें कि पथराव की यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. घटना में 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. घटना स्थाल से मिली तस्वीरों को दखें तो काफी संख्या में पत्थर नजर आ रहे हैं. यहां पर खड़ी की गई ऑटो, मोटरसाइकिल, स्कूटी का भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.

पथराव की सूचना मिलने के बाद रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शांति बहाल कराई. बताया जा रहा है, पुलिस के पहुंचने से पहले हो दोनों पक्षों के लोग वहां से फरार हो गए. इसके बावजूद एहतियातन क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है.

पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में चोरियां, कई जरूरी सामान गायब

सूत्रों के अनुसार पथराव के वक्त पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी गई थी. ऐसे में यह पथराव किसने किया है और किसकी तरफ से किया गया है. इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी मिल पाना मुश्किल है. हालांकि पथराव को लेकर किसी तरह का कोई भी मामला थाने में दर्ज नहीं किया गया है. फिलहाल मौके पर शांति नजर आ रही है.

जयपुर. राजधानी में कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए नाइट कर्फ्यू के दौरान रामगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच देर रात पत्थरबाजी हो गई. जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पथराव किस वजह से हुआ है, और किसके बीच हुआ है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.

जयपुर में पथराव से 20 से 25 लोग हुए घायल

बता दें कि पथराव की यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. घटना में 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. घटना स्थाल से मिली तस्वीरों को दखें तो काफी संख्या में पत्थर नजर आ रहे हैं. यहां पर खड़ी की गई ऑटो, मोटरसाइकिल, स्कूटी का भी काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.

पथराव की सूचना मिलने के बाद रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शांति बहाल कराई. बताया जा रहा है, पुलिस के पहुंचने से पहले हो दोनों पक्षों के लोग वहां से फरार हो गए. इसके बावजूद एहतियातन क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है.

पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में चोरियां, कई जरूरी सामान गायब

सूत्रों के अनुसार पथराव के वक्त पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी गई थी. ऐसे में यह पथराव किसने किया है और किसकी तरफ से किया गया है. इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी मिल पाना मुश्किल है. हालांकि पथराव को लेकर किसी तरह का कोई भी मामला थाने में दर्ज नहीं किया गया है. फिलहाल मौके पर शांति नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.