जयपुर. राजधानी में चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और चोर लगातार सूने मकान और दुकानों को निशाना बनाने में लगे हुए हैं. चोरी का नया प्रकरण मुरलीपुरा थाना इलाके में सामने आया है, जहां अपने पिता की मौत हो जाने पर एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर परिवार सहित गांव चले गए. चोरों ने पीछे से मकान सूना देख 20 लाख रुपए और सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए.
इस मामले में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हजारी लाल शर्मा के बेटे नवीन शर्मा की ओर से मुरलीपुरा थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया गया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 4 अप्रैल को पूरा परिवार गांव चला गया और पीछे से चोरों ने मकान के ताले तोड़ अलमारी में रखी 20 लाख रुपए की नकदी और जेवरात चुरा लिए. सोमवार को एक परिचित ने मकान के ताले टूटे होने की जानकारी फोन पर नवीन को दी और फिर उसके बाद नवीन ने बुधवार को जयपुर पहुंच मुरलीपुरा थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया.
यह भी पढ़ें. नागौर : कमरे में पंखे से झूलता मिला युवक का शव
नवीन का वायरिंग का व्यवसाय है और चोरों ने जो 20 लाख रुपए की नकदी चुराई, वह एक पार्टी ने नवीन को पेमेंट दिया था है. फिलहाल, पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसी प्रकार से नाहरगढ़ थाना इलाके में भी चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़ नकदी और जेवरात चुराने की वारदात को अंजाम दिया. चोरी के संबंध में मोहन नगर निवासी संगीता ने नारगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.