जयपुर. राजधानी के जेके लोन अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते 20 दिन के नवजात की मौत होने का मामला सामने आया है. ये संभवतः विश्व में अभी तक कोरोना वायरस से सबसे कम उम्र की मौत बताई जा रही है.
जेके लोन अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार इस बच्चे को चांदपोल निवासी परिजन बीमार होने के चलते अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन सेप्टीसीमिया के चलते सुबह अस्पताल में बच्चे ने दम तोड़ दिया. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने बच्चे की कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे और देर रात आई रिपोर्ट में बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पढ़ें- कुशलगढ़ में कोरोना की चपेट में आई 6 महीने की मासूम, बच्ची के पिता भी पॉजिटिव
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्चे को 1 मई को सुबह 4 बजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सेप्टीसीमिया के चलते सुबह 9 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि संभवत विश्व में इतनी छोटी उम्र में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है.