जयपुर. डूंगरपुर जिले में प्रदर्शनकारियों और उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसक घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा कुल 24 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. डूंगरपुर जिले में जिस प्रकार से हिंसक प्रदर्शन किए गए गाड़ियों में, दुकानों में और घरों में तोड़फोड़, लूट और आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. प्रशासन द्वारा समझाइश करने के बाद आंदोलन समाप्त होने के बाद हिंसक प्रदर्शन कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर-उदयपुर उपद्रव मामले में सरकार की गुप्तचर और कानून व्यवस्था की खुली पोलः पूनिया
इसके साथ ही पूरे प्रकरण को लेकर एक रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है. डूंगरपुर जिले में उपद्रवियों द्वारा जो हिंसक प्रदर्शन किया गया है. उसको लेकर विभिन्न धाराओं में 24 मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही आंदोलन समाप्त होने के बाद भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है. क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई रैपिड एक्शन फोर्स की 2 कंपनी और आरएसी की 6 कंपनियों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार की नाकामी के कारण आंदोलन हुआ हिंसकः सांसद अर्जुन लाल मीणा
वहीं उपद्रवियों को काबू में करने के लिए पुलिस द्वारा जो गोलियां चलाई गई, उसमें 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और 2 लोग घायल हुए हैं. घायल हुए दोनों व्यक्तियों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. इसके साथ ही पूरे प्रकरण पर पुलिस मुख्यालय द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है. रेंज आईजी और जिला एसपी से इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा एक रिपोर्ट भी मांगी गई है.