ETV Bharat / city

MLA होर्स ट्रेडिंग केस में SOG ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए कौन हैं ये... - एडीजी अशोक कुमार राठौड़

विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर शनिवार को एसओजी की ओर से 2 गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में एडीजी- एटीएस/एसओजी अशोक कुमार राठौड़ द्वारा एक प्रेस वार्ता की. साथ ही कहा कि इस प्रकरण में और भी कोई विधायक यदि एसओजी की मदद करता है, तो उससे अनुसंधान में काफी सहयोग प्राप्त होगा.

jaipur news, जयपुर समाचार
SOG ने किया 2 लोगों को गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 7:33 PM IST

जयपुर. विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी की ओर से शनिवार को 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिसके बाद एडीजी- एटीएस/एसओजी अशोक कुमार राठौड़ द्वारा एक प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा परिवाद दायर किया गया था. उसकी जांच अलग से की जा रही है और 10 जुलाई को जो एफआईआर एसओजी द्वारा दर्ज की गई है, उसकी जांच भी अलग से की जा रही है. मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा दायर किए गए परिवाद के आधार पर एफआईआर अब तक दर्ज नहीं की गई है.

SOG ने किया 2 लोगों को गिरफ्तार

एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी ने सूत्रों के आधार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज की है. एसओजी को उनके मुखबिर से मिली सूचना पर दो मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया गया. उस दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त और सरकार को अस्थिर करने के संबंध में अनेक साक्ष्य निकल कर सामने आए. जिनके आधार पर अजमेर के ब्यावर और उदयपुर से दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर SOG ने मांगा समय

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का कोई भी क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है. ऊपर से अब तक किसी भी राजनीतिक पार्टी से उनके संबंध के बारे में कोई पुख्ता जानकारी भी नहीं मिली है. वहीं, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी माइनिंग व्यवसाय से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

CM, डिप्टी CM, मुख्य सचेतक एवं अन्य विधायकों का पक्ष जानना भी बेहद जरूरी

एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी ने जिन तथ्यों के आधार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज की है. उन तथ्यों को सत्यापित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मुख्य सचेतक महेश जोशी और अन्य विधायकों का पक्ष जानना बेहद जरूरी है.

पढ़ें: MLA हार्स ट्रेडिंग केस: ACB ने 3 निर्दलीय विधायकों के खिलाफ शुरू की जांच

एडीजी अशोक राठौड़ ने कहा कि इस प्रकरण में और भी कोई विधायक यदि एसओजी की मदद करता है तो उससे अनुसंधान में काफी सहयोग प्राप्त होगा. उस अनुसंधान के आधार पर ही इस पूरे प्रकरण का निष्कर्ष निकाला जा सकेगा. वहीं, इस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे प्रकरण में जो भी पूछताछ होगी, उस पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

जयपुर. विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी की ओर से शनिवार को 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई. जिसके बाद एडीजी- एटीएस/एसओजी अशोक कुमार राठौड़ द्वारा एक प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने बताया कि विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा परिवाद दायर किया गया था. उसकी जांच अलग से की जा रही है और 10 जुलाई को जो एफआईआर एसओजी द्वारा दर्ज की गई है, उसकी जांच भी अलग से की जा रही है. मुख्य सचेतक महेश जोशी द्वारा दायर किए गए परिवाद के आधार पर एफआईआर अब तक दर्ज नहीं की गई है.

SOG ने किया 2 लोगों को गिरफ्तार

एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी ने सूत्रों के आधार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज की है. एसओजी को उनके मुखबिर से मिली सूचना पर दो मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया गया. उस दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त और सरकार को अस्थिर करने के संबंध में अनेक साक्ष्य निकल कर सामने आए. जिनके आधार पर अजमेर के ब्यावर और उदयपुर से दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें- विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर SOG ने मांगा समय

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का कोई भी क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है. ऊपर से अब तक किसी भी राजनीतिक पार्टी से उनके संबंध के बारे में कोई पुख्ता जानकारी भी नहीं मिली है. वहीं, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी माइनिंग व्यवसाय से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

CM, डिप्टी CM, मुख्य सचेतक एवं अन्य विधायकों का पक्ष जानना भी बेहद जरूरी

एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी ने जिन तथ्यों के आधार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज की है. उन तथ्यों को सत्यापित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मुख्य सचेतक महेश जोशी और अन्य विधायकों का पक्ष जानना बेहद जरूरी है.

पढ़ें: MLA हार्स ट्रेडिंग केस: ACB ने 3 निर्दलीय विधायकों के खिलाफ शुरू की जांच

एडीजी अशोक राठौड़ ने कहा कि इस प्रकरण में और भी कोई विधायक यदि एसओजी की मदद करता है तो उससे अनुसंधान में काफी सहयोग प्राप्त होगा. उस अनुसंधान के आधार पर ही इस पूरे प्रकरण का निष्कर्ष निकाला जा सकेगा. वहीं, इस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे प्रकरण में जो भी पूछताछ होगी, उस पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.