जयपुर. राजधानी जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने फर्जी तरीके से लोन उठाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने फर्जी पहचान से बैंक खाता, पैन कार्ड प्राप्त कर फर्जी लोन उठाने वाले 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी रामबाबू साहू और विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी फर्जी पहचान से बैंक खाता और पैन कार्ड बना कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. पूछताछ में आरोपियों ने 12 से भी ज्यादा वारदातें करना कबूल की है. लोन दिलाने के नाम पर आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेज का दुरुपयोग करते थे. इन दस्तावेजों से बाइक, एलईडी और मोबाइल फोन लोन पर लिए थे. गिरोह ने पीड़ित के दस्तावेज का दुरुपयोग कर स्मार्ट आईफोन लिए थे, जिसके बाद पीड़ित रामवतार गुर्जर ने मालपुरा गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मामला दर्ज होने पर मालपुरा गेट थानाधिकारी नेमीचंद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें- भीलवाड़ा: नकबजनी और चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक पीड़ित रामवतार गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति लोन दिलाने के नाम से कागजात ले गया और कुछ दिन बाद लोन नहीं होने की बोलकर कागजात लौटा दिए. बैंक से किस्त मांगने वाले घर आने पर पता चला कि उसकी आईडी का दुरुपयोग कर बैंक से उसके नाम से फर्जी तरीके से लोन करवा कर 2 मोबाइल फोन खरीदे गए हैं, जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस की टीम ने बैंक से लोन के दस्तावेज और फोटो के संबंध में जानकारी जुटाकर आरोपी रामबाबू साहू और विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया.
आरोपियों ने अब तक जयपुर शहर में करीब 3 दर्जन वारदात करना स्वीकार किया है. पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल, मालपुरा गेट थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.