जयपुर. राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक व्यापारी से सरेराह लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों का सुराग हाथ लगाया और फिर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंतराल में ही वारदात का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
पढ़ेंः CRPF का फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर टोल पर जमा रहे थे धौंस..पुलिस ने धर लिया
पीड़ित मेहराजुल मलिक ने नारगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था कि कि वह सोमवार को देर शाम जाट के कुएं के रास्ते में खड़ा था. तभी मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति आए. जिनमें से एक व्यक्ति ने उसका हाथ पकड़ लिया और दूसरे ने उसकी जेब से पर्स और आईडी निकाल ली और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए. पीड़ित के पर्स में तकरीबन 11 हजार रुपए थे, जिन्हें बदमाश लूट कर फरार हुए.
वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर पुलिस ने बदमाशों का सुराग हाथ लगाया और मोहम्मद नदीम और बिलाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जप्त की है और दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.