ETV Bharat / city

जयपुर : वार्ड परिसीमन को लेकर 8 दिन में प्राप्त हुईं 19 आपत्तियां

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:00 PM IST

जयपुर निगम प्रशासन की ओर से 2 निगम और 250 वार्डों के पुनर्गठन का नक्शा जारी करने के बाद वार्ड सीमांकन को लेकर 19 आपत्तियां आई हैं. सबसे ज्यादा आमेर विधानसभा क्षेत्र से 4 आपत्तियां मिली है, जबकि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कोई आपत्ति नहीं मिली.

वार्ड पुनर्गठन राजस्थान खबर, नगर निगम जयपुर, ward delimitation jaipur news  जयपुर लेटेस्ट न्यूज, jaipur ward delimitation related news, jaipur latest news
वार्ड पुनर्गठन राजस्थान खबर, नगर निगम जयपुर, ward delimitation jaipur news जयपुर लेटेस्ट न्यूज, jaipur ward delimitation related news, jaipur latest news

जयपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर वार्डों के पुनर्गठन का काम चल रहा है। इस संबंध में बीते दिनों जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम के 250 वार्डों का नक्शा जारी किया गया. वहीं सीमांकन को लेकर 9 दिसम्बर से आपत्तियां आमंत्रित की गई थी. जिसके तहत 16 दिसम्बर तक 19 आपत्तियां मिली. इनमें से 8 आपत्तियां नगर निगम मुख्यालय और 11 जोन कार्यालय पर दर्ज कराई गई हैं. नगर निगम क्षेत्र में आने वाली 10 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 19 आपत्तियां प्राप्त हुई.

जयपुर वार्ड परिसीमन को लेकर आई 19 आपत्तियां

इस संबंध में नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग ने बताया कि विधानसभा प्रभारियों को ये आपत्तियां भेजी जा रही हैं. उन्हें निर्देशित किया गया है कि फील्ड और रिकॉर्ड की जांच कर आपत्तियों का निस्तारण करें. उन्होंने बताया कि कुछ आपत्तियों में क्षेत्र छूटने, तो कुछ कॉलोनी गलत वार्ड में शामिल करने की आपत्ति है. जबकि विद्याधर नगर के वार्ड 42 में बीच से रेलवे लाइन गुजरने की आपत्ति दर्ज कराई गई है.

यह भी पढे़ं- जोधपुर: मंडोर बालिका सुधार गृह मामले में कूदी NCP, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि 20 दिसम्बर को ये रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी. ये आपत्तियां विकास समिति, राजनीतिक लोग, आमजन सभी से मिली है. ऐसे में एक बार फिर निगम की ओर से बनाई गई समितियों को फील्ड में उतरकर अब इन आपत्तियों को दूर करने का काम करना होगा.

विधानसभा क्षेत्र कुल आपत्ति
सांगानेर 02
मालवीय नगर 03
किशनपोल 01
हवा महल 01
विद्याधर नगर 03
सिविल लाइन 02
आदर्श नगर 01
बगरू 02
आमेर 04
झोटवाड़ा 00

जयपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर वार्डों के पुनर्गठन का काम चल रहा है। इस संबंध में बीते दिनों जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम के 250 वार्डों का नक्शा जारी किया गया. वहीं सीमांकन को लेकर 9 दिसम्बर से आपत्तियां आमंत्रित की गई थी. जिसके तहत 16 दिसम्बर तक 19 आपत्तियां मिली. इनमें से 8 आपत्तियां नगर निगम मुख्यालय और 11 जोन कार्यालय पर दर्ज कराई गई हैं. नगर निगम क्षेत्र में आने वाली 10 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 19 आपत्तियां प्राप्त हुई.

जयपुर वार्ड परिसीमन को लेकर आई 19 आपत्तियां

इस संबंध में नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग ने बताया कि विधानसभा प्रभारियों को ये आपत्तियां भेजी जा रही हैं. उन्हें निर्देशित किया गया है कि फील्ड और रिकॉर्ड की जांच कर आपत्तियों का निस्तारण करें. उन्होंने बताया कि कुछ आपत्तियों में क्षेत्र छूटने, तो कुछ कॉलोनी गलत वार्ड में शामिल करने की आपत्ति है. जबकि विद्याधर नगर के वार्ड 42 में बीच से रेलवे लाइन गुजरने की आपत्ति दर्ज कराई गई है.

यह भी पढे़ं- जोधपुर: मंडोर बालिका सुधार गृह मामले में कूदी NCP, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि 20 दिसम्बर को ये रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी. ये आपत्तियां विकास समिति, राजनीतिक लोग, आमजन सभी से मिली है. ऐसे में एक बार फिर निगम की ओर से बनाई गई समितियों को फील्ड में उतरकर अब इन आपत्तियों को दूर करने का काम करना होगा.

विधानसभा क्षेत्र कुल आपत्ति
सांगानेर 02
मालवीय नगर 03
किशनपोल 01
हवा महल 01
विद्याधर नगर 03
सिविल लाइन 02
आदर्श नगर 01
बगरू 02
आमेर 04
झोटवाड़ा 00
Intro:जयपुर - निगम प्रशासन की ओर से 2 निगम और 250 वार्डों के पुनर्गठन का नक्शा जारी करने के बाद वार्ड सीमांकन को लेकर 19 आपत्तियां आई है। सबसे ज्यादा आमेर विधानसभा क्षेत्र से 4 आपत्तियाँ मिली है। जबकि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कोई आपत्ति नहीं मिली। इन आपत्तियों में पुराने वार्ड से नए वार्ड का पुनर्गठन होने पर किसी ने कॉलोनी को गलत वार्ड में शामिल होने की, तो किसी ने वार्ड के बीच रेलवे लाइन गुजरने पर आपत्ति दर्ज कराई है।


Body:राज्य सरकार के निर्देश पर वार्डों के पुनर्गठन का काम चल रहा है। इस संबंध में बीते दिनों जयपुर हेरिटेज और जयपुर ग्रेटर नगर निगम के 250 वार्डों का नक्शा जारी किया गया। वहीं सीमांकन को लेकर 9 दिसम्बर से आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। जिसके तहत 16 दिसम्बर तक 19 आपत्तियां मिली, इनमें से 8 आपत्तियां नगर निगम मुख्यालय और 11 जोन कार्यालय पर दर्ज कराई गई हैं। नगर निगम क्षेत्र में आने वाली 10 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 19 आपत्तियां प्राप्त हुई।

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 2
मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 3
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 1
हवा महल विधानसभा क्षेत्र से 1
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 3
सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से 2
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 1
बगरू विधानसभा क्षेत्र से 2
आमेर विधानसभा क्षेत्र से 4
झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 0

इस संबंध में नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग ने बताया कि विधानसभा प्रभारियों को ये आपत्तियां भेजी जा रही हैं। और उन्हें निर्देशित किया गया है कि फील्ड और रिकॉर्ड की जांच कर आपत्तियों का निस्तारण करें। उन्होंने बताया कि कुछ आपत्तियों में क्षेत्र छूटने, तो कुछ कॉलोनी गलत वार्ड में शामिल करने की आपत्ति है। जबकि विद्याधर नगर के वार्ड 42 में बीच से रेलवे लाइन गुजरने की आपत्ति दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि 20 दिसम्बर को ये रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी।
बाईट - अरुण गर्ग, एडिशनल कमिश्नर, नगर निगम


Conclusion:ये आपत्तियां विकास समिति, राजनीतिक लोग, आमजन सभी से मिली है। ऐसे में एक बार फिर निगम की ओर से बनाई गई समितियों को फील्ड में उतरकर अब इन आपत्तियों को दूर करने का काम करना होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.