जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. मंगलवार को प्रदेश से संक्रमण के 8398 नए मामले देखने को मिले हैं. हालांकि बीते 24 घंटों में 146 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 7 हजार 80 कुल संक्रमित मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 8 लाख 79 हजार 664 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है और यह संख्या 1 लाख 59 हजार 455 रह गई है. वहीं मंगलवार को 25 हजार 160 मरीज रिकवर्ड भी हुए हैं.
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.
पढ़ें : राजस्थान में कोरोना के 11597 नए मामले, 157 मरीजों की मौत, 29459 हुए रिकवर
कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...
प्रमुख शहर | सामान्य बेड | ऑक्सीजन बेड | आईसीयू बेड | वेंटिलेटर्स |
अजमेर | 184 | 133 | 01 | 02 |
जयपुर | 1731 | 586 | 62 | 17 |
जोधपुर | 282 | 301 | 08 | 03 |
उदयपुर | 1370 | 148 | 15 | 01 |
बीकानेर | 557 | 336 | 24 | 13 |
भरतपुर | 89 | 110 | 21 | 02 |
कोटा | 407 | 219 | 13 | 00 |
146 मरीजों की मौत, जयपुर में सबसे ज्यादा
प्रदेश में बीते 24 घंटों में 146 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक जयपुर में 35 मौत जोधपुर में 12, उदयपुर में 11, अजमेर में 5, अलवर में 5, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 11, चितौड़गढ़ में 2, दौसा में 1, धौलपुर में 2, गंगानगर में 5, जैसलमेर में 3, झालावाड़ में 5, झुंझुनूं में 2, करौली में 2, कोटा में 8, नागौर में 2, पाली में 6, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद में 5, सीकर में 7, सिरोही में 2, टोंक में 1 की मौत दर्ज की गई है.