जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1859 नए मामले देखने को मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,13,169 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 1998 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. सोमवार को एक बार फिर जयपुर में सबसे अधिक 345 नए मामले सामने आए. इसके बाद जोधपुर में 248 नए मामले सामने आए.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 109, अलवर से 107, बांसवाड़ा से 4, बारां से 10, बाड़मेर से 27, भरतपुर से 27, भीलवाड़ा से 21, बीकानेर से 198, बूंदी से 15, चितौड़गढ़ से 26, चूरू से 39, दौसा से 15, धौलपुर से 5, डूंगरपुर से 7, गंगानगर से 61, हनुमानगढ़ से 65, जैसलमेर से 15, जालोर से 81, झालावाड़ से 4, झुंझुनू से 38, करौली से 3, कोटा से 70, नागौर से 68, पाली से 69, प्रतापगढ़ से 3, राजसमंद से 20, सवाईमाधोपुर से 3, सीकर से 68, सिरोही से 18, टोंक से 32 और उदयपुर से 38 नए मामले सामने आए.
पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती की तबीयत में सुधार, घर पर इलाज करेगी डॉक्टरों की टीम
राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में सोमवार को अजमेर-बीकानेर-जालोर-जोधपुर-नागौर-सीकर-टोंक में 1-1 और जयपुर में 2 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा, जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 1998 पर पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 38,96,209 सैंपल लिए गए, जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 2,13,169 पर पहुंच चुकी है.
वहीं, कुल पॉजिटिव में से 36,82,224 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 816 केस अंडर प्रोसेस है. बता दें कि राजस्थान में कुल 16,542 केस एक्टिव हैं.