जयपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. पुलिस सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन करवा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. जयपुर शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 7 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. और अब तक कुल 18,473 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.
![lockdown violation, vehicles seized for lockdown violation in jaipur, vehicles seized for lockdown violation, jaipur police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8435893_bbb.jpg)
पढ़ें: राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1287 नए केस, 16 की मौत
राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 83,048 कार्रवाई की गई हैं. जिनसे 1.07 करोड़ रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है. राजधानी के 54 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 394 चिन्हित स्थानों पर आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है.
ड्रोन कैमरों से रखी जा रही है नजर
जयपुर शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से हर एक गली मोहल्लों में भी निगरानी रखी जा रही है. खाद्य आपूर्ति वितरण केंद्रों, आवश्यक वस्तुओं की दुकानों, डेयरी बूथों और दवाओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी की निगरानी भी ड्रोन कैमरों से हो रही है.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती Corona Positive
कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रखा गया है. सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर राउंड द क्लॉक पुलिस बल नियोजित किया गया है. क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर तैनात पुलिस बल का घर या थाने पर आना-जाना पूर्णतया निषेध है. शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना से संबंधित अफवाह फैलाने वालों पर जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर साइबर पेट्रोलिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है.
गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर कितनी कार्रवाई हुई
सार्वजनिक स्थानो और कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 18,212 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 36.42 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. सार्वजनिक स्थान पर थूकने के लिए अब तक 77 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15,400 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने पर अब तक 59 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 29,500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. दुकानदारों द्वारा ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया जिसने फेस मास्क नहीं लगा रखा था, ऐसे मामलों में कुल 1552 कार्रवाई की गई और 7.76 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है.