जयपुर. यदि आप जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करना चाहते है, तो 1 बार जयपुर एयरपोर्ट से जाने वाली फ्लाइटों के शेड्यूल जरूर जाने लें, क्योकि जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना फ्लाइटों के रद्द होने का सिलसिला जारी है.
बता दें कि जब जयपुर एयरपोर्ट से 25 मई से यात्रियों के लिए फ्लाइटों को दोबारा से शुरू किया गया था, तब जयपुर एयरपोर्ट से 13 शहरों के लिए 20 फ्लाइटों का शेड्यूल दिया गया था, लेकिन अब जयपुर एयरपोर्ट से लगातार फ्लाइटों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज भी जयपुर एयरपोर्ट से कुल 25 फ्लाइटों का शेड्यूल एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से जारी किया गया था.
वहीं, फ्लाइट शेड्यूल में फ्लाइटो के रद्द होने की बात करें तो शुक्रवार को 25 में से 7 फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया और 18 फ्लाइटों ने जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरी. वहीं, शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की सभी 14 में से 11 फ्लाइटें संचालित हुई. स्पाइसजेट की ओर से 6 फ्लाइटों का शेड्यूल दिया गया, जिनमें से 4 संचालित हुई और 2 रद्द रही. वहीं, गो एयर की 2 फ्लाइटों में से आज 1 फ्लाइट संचालित हुई और 1 रद्द रही और एयर एशिया की सभी 2 फ्लाइट संचालित हुई और एयर इंडिया की दिल्ली की एकमात्र फ्लाइट शुक्रवार को रद्द रही.
जयपुर एयरपोर्ट से रद्द हुई फ्लाइट्स
इंडिगो की कोलकाता की फ्लाइट 6e- 6498 और 6e 6156
इंडिगो की दिल्ली की फ्लाइट 6e -665
स्पाइसजेट की अमृतसर की फ्लाइट SG -2773
स्पाइसजेट की कोलकाता की फ्लाइट SG 279
गोयल की कोलकाता की फ्लाइट SG-702
इंडिया की दिल्ली की फ्लाइट 9i -644
आगरा की फ्लाइट 20 दिन बाद हुई संचालित
पढ़ें- देशभर में कल से 80 नई ट्रेनें होंगी शुरू, उत्तर पश्चिम रेलवे को मिली 14 ट्रेनें
वहीं, एयर इंडिया की आगरा की फ्लाइट शुक्रवार को 20 दिन बाद संचालित हुई. बता दें कि फ्लाइट संख्या 9i -687/688 पिछले 20 दिनों से रद्द हो रही थी. फ्लाइट के समय की बात करें तो ये फ्लाइट जयपुर से सुबह 7:45 बजे आगरा जाती है और वापसी में आगरा से 10:15 बजे जयपुर आती है.