ETV Bharat / city

COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स - 18 से 44 आयु वर्ग वैक्सीनेशन

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आमजन को अपने क्षेत्र में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रदेश के सभी जिलों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू, 18 से 44 आयु वर्ग वैक्सीनेशन
Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू, 18 से 44 आयु वर्ग वैक्सीनेशन
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:07 AM IST

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 11,597 नए मामले देखने को मिले और बीते 24 घंटों में 157 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 6,934 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. वहीं प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 871266 पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 176363 पहुंच गई है और सोमवार को 29,459 संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए हैं.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू, 18 से 44 आयु वर्ग वैक्सीनेशन
प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

पढ़ें : राजस्थान में कोरोना के 11597 नए मामले, 157 मरीजों की मौत, 29459 हुए रिकवर

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...

प्रमुख शहरसामान्य बेडऑक्सीजन बेडआईसीयू बेडवेंटिलेटर्स
अजमेर175890200
जयपुर11923204806
जोधपुर2862270902
उदयपुर13441450702
बीकानेर4761982517
भरतपुर1041232704
कोटा4191491100

157 मरीजों की मौत, जयपुर में सबसे ज्यादा

बीते 24 घंटों में प्रदेश में 157 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक जयपुर में 39 मौत जोधपुर में 12, उदयपुर में 11, अजमेर में 5, अलवर में 10, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 6, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 12, बूंदी में 2, चितौड़गढ़ में 2, चुरू में 2, गंगानगर में 2, हनुमानगढ़ में 2, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 10, झुंझुनूं में 8, करौली में 2, कोटा में 6, नागौर में 2, पाली में 5, राजसमंद में 5, सवाई माधोपुर में 2, सीकर में 4 टोंक में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई.

जयपुर. राजस्थान में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 11,597 नए मामले देखने को मिले और बीते 24 घंटों में 157 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 6,934 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. वहीं प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 871266 पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 176363 पहुंच गई है और सोमवार को 29,459 संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए हैं.

Oxygen cylinder in Rajasthan, ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू, 18 से 44 आयु वर्ग वैक्सीनेशन
प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

पढ़ें : राजस्थान में कोरोना के 11597 नए मामले, 157 मरीजों की मौत, 29459 हुए रिकवर

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...

प्रमुख शहरसामान्य बेडऑक्सीजन बेडआईसीयू बेडवेंटिलेटर्स
अजमेर175890200
जयपुर11923204806
जोधपुर2862270902
उदयपुर13441450702
बीकानेर4761982517
भरतपुर1041232704
कोटा4191491100

157 मरीजों की मौत, जयपुर में सबसे ज्यादा

बीते 24 घंटों में प्रदेश में 157 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक जयपुर में 39 मौत जोधपुर में 12, उदयपुर में 11, अजमेर में 5, अलवर में 10, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 6, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 12, बूंदी में 2, चितौड़गढ़ में 2, चुरू में 2, गंगानगर में 2, हनुमानगढ़ में 2, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 10, झुंझुनूं में 8, करौली में 2, कोटा में 6, नागौर में 2, पाली में 5, राजसमंद में 5, सवाई माधोपुर में 2, सीकर में 4 टोंक में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.