जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in Rajasthan) से जुड़ी राहत भरी खबर है. राजस्थान में हर दिन संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. इसी के तहत मंगलवार को प्रदेश से कोरोना के 172 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 14 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में 277 नए मामले आए सामने, 20 मौत...कुल आंकड़ा 9,49,961
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 3, अलवर से 16, बाड़मेर से 14, भरतपुर से 1, बीकानेर से 19, चूरू से 2, दौसा से 20, हनुमानगढ़ से 6, जयपुर से 45, जैसलमेर से 6, झुंझुनू से 8, जोधपुर से 5, करौली से 1, कोटा से 6, नागौर से 4, राजसमंद में 3, सवाईमाधोपुर से 2, सीकर से 12, सिरोही से 1, टोंक से 7 और उदयपुर से 11 नए कोरोना मामले सामने आए.
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में अब तक 8856 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में अब तक कुल 11270627 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 9,50,133 तक पहुंच चुकी है. वहीं, अब प्रदेश में कुल 5619 केस एक्टिव है.