ETV Bharat / city

जयपुर में आयकर विभाग का 16वां अखिल भारतीय TDS सम्मेलन - दो दिवसीय टीडीएस सम्मेलन

देशभर के टीडीएस आयकर आयुक्त दो दिवसीय टीडीएस कॉन्फ्रेस के लिए जयपुर में जुटे हैं. इस कॉन्फ्रेस का सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने उद्घाटन किया. कॉन्फ्रेस में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त नीना निगम सहित देशभर के 45 बड़े अशिकारी मौजूद है. जिसमें टीडीएस नियमों, प्रावधानों, समस्याओं और संभावनाओ पर मंथन किया जा रहा है.

जयपुर में टीडीएस सम्मेलन, All India TDS conference
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 4:36 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में आयकर अधिकारियों का 16वां अखिल भारतीय टीडीएस कॉन्फ्रेस आयोजित हो रहा है. निजी होटल में हो रहे दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने किया. कॉन्फ्रेंस में देशभर के टीडीएस आयकर आयुक्त शामिल हुए हैं. वर्कशॉप में टीडीएस संकलन में इजाफे, कर सरलीकरण के प्रावधानों, नए कानूनों सहित टीडीएस संकलन में आ रही समस्याओं को दूर करने पर मंथन किया जा रहा है.

इस मौके पर सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि फेसलैस स्क्रूटनी पर तेजी से काम हो रहा है. देशभर से 45 आयकर आयुक्त इस कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे हैं. राजस्थान से अब तक 7,317 करोड़ रुपए टीडीएस के रूप में प्राप्त किए गए हैं. नए करदाताओं के शामिल होने की स्पीड भी बेहतर है. इस वर्ष 7.42 लाख नए करदाता शामिल होने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान से इस बार 37.02 लाख आयकर रिटर्न भर गए हैं. यह देश में दूसरे स्थान पर हैं. टीडीएस मिसमैच की समस्या कम हो, इसके प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में फेसलेस असेसमेंट आयकर विभाग को नई दिशा देगा.

जयपुर में दो दिवसीय टीडीएस सम्मेलन

पढ़ें: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर चलते कंटेनर में लगी आग

वहीं, राजस्थान की प्रधान प्रमुख आयकर आयुक्त नीना निगम ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की टीडीएस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का जिम्मा हमारे लिए गर्व की बात है. इस कॉन्फ्रेंस में हमारे सामने आ रही विभिन्न समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही टीडीएस का संकलन में तेजी का प्रोत्साहन भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि टीडीएस रिटर्न कलेक्शन राजस्थान से तय लक्ष्य के मुकाबले 8 फीसदी अधिक रहा है. इस बार भी लक्ष्य से अधिक करने का प्रयास है. वहीं, सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने भी राजस्थान के टैक्स कलेक्शन की प्रगति पर संतोष जताया.

पढ़ें: जयपुर के चाकसू में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

बता दें कि आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष में टीडीएस कलेक्शन में इजाफे पर फोकस कर रहा है. इसके लिए तकनीकी संसाधनों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही कर वसूलने की प्रक्रिया के सरलीकरण पर जोर दिया जा रहा है. दो दिवसीय बैठक में देशभर के टीडीएस आयकर आयुक्त मंथन कर आयकर विभाग के टैक्स कलेक्शन में इजाफे की नई दिशा तय करेंगे.

जयपुर. राजधानी जयपुर में आयकर अधिकारियों का 16वां अखिल भारतीय टीडीएस कॉन्फ्रेस आयोजित हो रहा है. निजी होटल में हो रहे दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने किया. कॉन्फ्रेंस में देशभर के टीडीएस आयकर आयुक्त शामिल हुए हैं. वर्कशॉप में टीडीएस संकलन में इजाफे, कर सरलीकरण के प्रावधानों, नए कानूनों सहित टीडीएस संकलन में आ रही समस्याओं को दूर करने पर मंथन किया जा रहा है.

इस मौके पर सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि फेसलैस स्क्रूटनी पर तेजी से काम हो रहा है. देशभर से 45 आयकर आयुक्त इस कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे हैं. राजस्थान से अब तक 7,317 करोड़ रुपए टीडीएस के रूप में प्राप्त किए गए हैं. नए करदाताओं के शामिल होने की स्पीड भी बेहतर है. इस वर्ष 7.42 लाख नए करदाता शामिल होने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान से इस बार 37.02 लाख आयकर रिटर्न भर गए हैं. यह देश में दूसरे स्थान पर हैं. टीडीएस मिसमैच की समस्या कम हो, इसके प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में फेसलेस असेसमेंट आयकर विभाग को नई दिशा देगा.

जयपुर में दो दिवसीय टीडीएस सम्मेलन

पढ़ें: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर चलते कंटेनर में लगी आग

वहीं, राजस्थान की प्रधान प्रमुख आयकर आयुक्त नीना निगम ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की टीडीएस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का जिम्मा हमारे लिए गर्व की बात है. इस कॉन्फ्रेंस में हमारे सामने आ रही विभिन्न समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही टीडीएस का संकलन में तेजी का प्रोत्साहन भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि टीडीएस रिटर्न कलेक्शन राजस्थान से तय लक्ष्य के मुकाबले 8 फीसदी अधिक रहा है. इस बार भी लक्ष्य से अधिक करने का प्रयास है. वहीं, सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने भी राजस्थान के टैक्स कलेक्शन की प्रगति पर संतोष जताया.

पढ़ें: जयपुर के चाकसू में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

बता दें कि आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष में टीडीएस कलेक्शन में इजाफे पर फोकस कर रहा है. इसके लिए तकनीकी संसाधनों पर भी ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही कर वसूलने की प्रक्रिया के सरलीकरण पर जोर दिया जा रहा है. दो दिवसीय बैठक में देशभर के टीडीएस आयकर आयुक्त मंथन कर आयकर विभाग के टैक्स कलेक्शन में इजाफे की नई दिशा तय करेंगे.

Intro:देशभर के टीडीएस आयकर आयुक्त दो दिवसीय टीडीएस कॉन्फ्रेस के लिए जयपुर में जुटे है. इस कॉन्फ्रेस का सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने उद्घाटन किया. कॉन्फ्रेस में PCCIT नीना निगम सहित देशभर के 45 बड़े अशिकारी मौजूद है. जिसमें TDS नियमों, प्रावधानों, समस्याओं और संभावनाओ पर मंथन किया जा रहा है.


Body:जयपुर : राजधानी जयपुर में आयकर अधिकारियों का 16 वां अखिल भारतीय टीडीएस सम्मेलन आयोजित हो रहा है. निजी होटल में हो रही दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने किया. कॉन्फ्रेंस में देशभर के टीडीएस आयकर आयुक्त शामिल हुए हैं. वर्कशॉप में टीडीएस संकलन में इजाफे, कर सरलीकरण के प्रावधानों, नए कानूनों सहित टीडीएस संकलन में आ रही समस्याओं को दूर करने पर मंथन किया जा रहा है.

इस मौके पर सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, कि फेसलैस स्क्रूटनी पर तेजी से काम हो रहा है. देशभर से 45 आयकर आयुक्त इस कांफ्रेंस में भाग ले रहे हैं. राजस्थान से अब तक 7,317 करोड़ रुपए टीडीएस के रूप में प्राप्त किए गए हैं. नए करदाताओं के शामिल होने की स्पीड भी बेहतर है. वही इस वर्ष 7.42 लाख नए करदाता शामिल होने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान से इस बार 37.02 लाख आयकर रिटर्न भर गए हैं. यह देश में दूसरे स्थान पर हैं. वही टीडीएस मिसमैच की समस्या कम हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में फेसलेस असेसमेंट आयकर विभाग को नई दिशा देगा.

वही राजस्थान की प्रधान प्रमुख आयकर आयुक्त नीना निगम ने कहा, कि राष्ट्रीय स्तर की टीडीएस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का जिम्मा हमारे लिए गर्व की बात है. इस कांफ्रेंस में हमारे सामने आ रही विभिन्न समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. साथ ही टीडीएस का संकलन में तेजी का प्रोत्साहन भी मिलेगा. उन्होंने कहा, कि टीडीएस रिटर्न कलेक्शन राजस्थान से तय लक्ष्य के मुकाबले 8 फीसदी अधिक रहा है. इस बार भी लक्ष्य से अधिक करने का प्रयास है. वही सीबीडीटी सदस्य पीके दास ने भी राजस्थान के टैक्स कलेक्शन की प्रगति पर संतोष जताया.

बता दे कि आयकर विभाग चालू वित्त वर्ष में टीडीएस कलेक्शन में इजाफे पर फोकस कर रहा है. इसके लिए तकनीकी संसाधनों पर भी ध्यान दिया जा रहा है.साथ ही कर वसूलने की प्रक्रिया अपने सरलीकरण पर जोर दिया जा रहा है. दो दिवसीय बैठक में देशभर के टीडीएस आयकर आयुक्त मंथन कर आयकर विभाग के टैक्स कलेक्शन में इजाफे की नई दिशा तय करेंगे.

बाइट 1- पीके दास, सदस्य सीबीडीटी
बाइट 2- नीना निगम, प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, जयपुर


Conclusion:..
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.