जयपुर. शहर में शुक्रवार को रोड सेफ्टी काउंसिल की 16वीं बैठक आयोजित हुई. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दिल्ली नेशनल हाईवे पर जो सड़क दुर्घटना हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए सिर्फ एनएचआई जिम्मेदार है. उन्होंने आरोप लगाया कि एनएचआई की वजह से इस हाईवे का काम पूरा नहीं हो सका है. जगह-जगह खड्डे पड़े हुए है.
खाचरियावास ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दूसरी बार मंत्री है, लेकिन वो दिल्ली जयपुर हाईवे को नही सुधार पाए है. उन्होंने कहा कि नितिन गढ़करी ने खूब दावे किए थे कि वो इस हाईवे को काम पूरा करेंगे, लेकिन वो आज भी अधूरा है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सड़क हादसे रोकने के लिए सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले 7 लाख 48 हजार लोगों के चालान काटे गए.
साथ ही 2 लाख 87 हजार बिना हेलमेट पहनने वालों के चालान काटे गए. इसके अलावा 86 हजार चालान शराब पीकर वाहन चलाने वाले, 65 हजार से अधिक वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए गए. 1 लाख 36 हजार ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
पढ़ेंः राज्य निर्वाचन आयोग की सरकार को दो टूक, अभी पंचायत चुनाव कराना संभव नहीं
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से 49 करोड़ रुपये का जुर्माना वर्ष 2019 में वसूला गया, जबकि परिवहन विभाग की ओर से पौने दो सौ करोड़ रुपए का जुर्माना ओवरलोडिंग वाहनों से वसूला गया. हालांकि प्रताप सिंह का इतिहास से प्रदेश में हेलमेट को सख्ती से लागू करने के सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह काम सरकार का है, सरकार को ही करने दीजिए.