ETV Bharat / city

अध्यक्ष पद के लिए 155 उम्मीदवारों ने किए 194 नामांकन पत्र दाखिल, 23 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक हो सकती है नाम वापसी - Rajasthan Municipal Elections

नगर निकाय चुनाव 2019 में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के आखिरी दिन तक 155 उम्मीदवारों ने 194 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. पहले दिन 5 और दूसरे दिन 189 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. वहीं, अभ्यर्थिता 23 नवंबर को 3 बजे तक वापस ली जा सकेगी.

नगर निकाय चुनाव नामांकन. Municipal election nomination
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 9:23 PM IST

जयपुर. नगर निकाय चुनाव 2019 में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के आखिरी दिन तक 155 उम्मीदवारों ने 194 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. पहले दिन 5 और दूसरे दिन 189 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को रिटर्निंग अधिकारी की ओर से संबंधित नगरीय निकाय कार्यालय में की जाएगी. अभ्यर्थिता 23 नवंबर को 3 बजे तक वापस ली जा सकेगी.

अध्यक्ष पद के लिए 155 उम्मीदवारों ने किए 194 नामांकन पत्र दाखिल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश की 3 नगर निगम, 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका में अध्यक्ष पदों के लिए नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नगरपालिका कार्यालय में प्रस्तुत किए गए. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को दोपहर 10 से 2 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नगर पालिका में होगा और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना करवाई जाएगी.

पढ़ें- 49 में से 48 निकायों में निकाय प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, मकराना में दिया समर्थन

राजपुरोहित ने निकायवार नामांकन पत्रों की जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पदों के लिए अजमेर की ब्यावर नगर पालिका से 7 उम्मीदवारों ने 7 नामांकन पत्र दाखिल किए. इसी तरह पुष्कर नगर पालिका से उम्मीदवारों ने 2, नसीराबाद से 3 ने 3, अलवर नगर परिषद से 2 ने 2, भिवाड़ी नगर परिषद से 3 ने 3, अलवर की थानागाजी नगर पालिका से 5 ने 6, बांसवाड़ा नगर परिषद से 2 ने 2, बांसवाड़ा की परतापुर गढ़ी नगर पालिका से 2 ने 4, बारां जिले के छबड़ा नगर पालिका से 7 ने 9, मांगरोल से 2 ने 2, बाड़मेर नगर परिषद से 2 ने 3, बालोतरा नगर परिषद से 3 ने 6, भरतपुर नगर निगम से 4 उम्मीदवारों ने 4 और भरतपुर की रूपवास नगर पालिका से 3 ने 4 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

इसी तरह बीकानेर नगर निगम से 2 उम्मीदवारों ने 3, चित्तौड़गढ़ नगर परिषद से 2 ने 3, चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा नगरपालिका से 2 ने 2, रावतभाटा नगरपालिका से 2 ने 3, चूरू नगर परिषद से 3 ने 5, चूरू की राजगढ़ नगर पालिका से 8 ने 9, दौसा की महुआ नगर पालिका से 3 ने 4, गंगानगर नगर परिषद से 5 ने 6, गंगानगर की सूरतगढ़ नगरपालिका से 3 ने 5, हनुमानगढ़ नगर परिषद से 2 ने 2, जैसलमेर नगर परिषद से 6 ने 8, जालौर की भीनमाल नगरपालिका से 2 ने 2, जालौर नगर परिषद से 3 ने 4, झुंझुनूं की बिसाउ से 4 ने 5, झुंझुनूं नगर परिषद 5 ने 5, पिलानी से 5 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन पत्र दाखिल किए.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः कांग्रेस ने सभापति के लिए दाखिल किया नामांकन, करुणा चांडक के नाम पर लगी मुहर

उन्होंने बताया कि जोधपुर की फलौदी से 2 उम्मीदवारों ने 3, कोटा की कैथून नगर पालिका से 2 ने 2, सांगोद से 2 ने 2, नागौर की डीडवाना नगरपालिका से 4 ने 4, मकराना नगर परिषद से 4 ने 4, पाली नगर परिषद से 2 ने 4, पाली की सुमेरपुर नगर पालिका से 3 ने 4, राजसमंद की आमेट नगर पालिका से 2 ने 2, नाथद्वारा से 3 ने 4, सीकर की नीमकाथाना नगरपालिका से 2 ने 2, सीकर नगर परिषद से 3 ने 3, सीकर की खाटू श्यामजी नगर पालिका से 2 ने 3, सिरोही की माउंट आबू नगर पालिका से 3 ने 3, पिंडवाड़ा नगर पालिका से 4 ने 4, शिवगंज नगर पालिका से 4 ने 4, सिरोही नगर परिषद से 2 ने 2, टोंक नगर परिषद से 2 ने 4, उदयपुर की कानोड नगरपालिका से 3 ने 3 और उदयपुर नगर निगम से 2 उम्मीदवारों ने 2 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

जयपुर. नगर निकाय चुनाव 2019 में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के आखिरी दिन तक 155 उम्मीदवारों ने 194 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. पहले दिन 5 और दूसरे दिन 189 नामांकन पत्र प्राप्त हुए. नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार को रिटर्निंग अधिकारी की ओर से संबंधित नगरीय निकाय कार्यालय में की जाएगी. अभ्यर्थिता 23 नवंबर को 3 बजे तक वापस ली जा सकेगी.

अध्यक्ष पद के लिए 155 उम्मीदवारों ने किए 194 नामांकन पत्र दाखिल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश की 3 नगर निगम, 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका में अध्यक्ष पदों के लिए नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नगरपालिका कार्यालय में प्रस्तुत किए गए. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को दोपहर 10 से 2 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नगर पालिका में होगा और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना करवाई जाएगी.

पढ़ें- 49 में से 48 निकायों में निकाय प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, मकराना में दिया समर्थन

राजपुरोहित ने निकायवार नामांकन पत्रों की जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पदों के लिए अजमेर की ब्यावर नगर पालिका से 7 उम्मीदवारों ने 7 नामांकन पत्र दाखिल किए. इसी तरह पुष्कर नगर पालिका से उम्मीदवारों ने 2, नसीराबाद से 3 ने 3, अलवर नगर परिषद से 2 ने 2, भिवाड़ी नगर परिषद से 3 ने 3, अलवर की थानागाजी नगर पालिका से 5 ने 6, बांसवाड़ा नगर परिषद से 2 ने 2, बांसवाड़ा की परतापुर गढ़ी नगर पालिका से 2 ने 4, बारां जिले के छबड़ा नगर पालिका से 7 ने 9, मांगरोल से 2 ने 2, बाड़मेर नगर परिषद से 2 ने 3, बालोतरा नगर परिषद से 3 ने 6, भरतपुर नगर निगम से 4 उम्मीदवारों ने 4 और भरतपुर की रूपवास नगर पालिका से 3 ने 4 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

इसी तरह बीकानेर नगर निगम से 2 उम्मीदवारों ने 3, चित्तौड़गढ़ नगर परिषद से 2 ने 3, चित्तौड़गढ़ की निंबाहेड़ा नगरपालिका से 2 ने 2, रावतभाटा नगरपालिका से 2 ने 3, चूरू नगर परिषद से 3 ने 5, चूरू की राजगढ़ नगर पालिका से 8 ने 9, दौसा की महुआ नगर पालिका से 3 ने 4, गंगानगर नगर परिषद से 5 ने 6, गंगानगर की सूरतगढ़ नगरपालिका से 3 ने 5, हनुमानगढ़ नगर परिषद से 2 ने 2, जैसलमेर नगर परिषद से 6 ने 8, जालौर की भीनमाल नगरपालिका से 2 ने 2, जालौर नगर परिषद से 3 ने 4, झुंझुनूं की बिसाउ से 4 ने 5, झुंझुनूं नगर परिषद 5 ने 5, पिलानी से 5 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन पत्र दाखिल किए.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः कांग्रेस ने सभापति के लिए दाखिल किया नामांकन, करुणा चांडक के नाम पर लगी मुहर

उन्होंने बताया कि जोधपुर की फलौदी से 2 उम्मीदवारों ने 3, कोटा की कैथून नगर पालिका से 2 ने 2, सांगोद से 2 ने 2, नागौर की डीडवाना नगरपालिका से 4 ने 4, मकराना नगर परिषद से 4 ने 4, पाली नगर परिषद से 2 ने 4, पाली की सुमेरपुर नगर पालिका से 3 ने 4, राजसमंद की आमेट नगर पालिका से 2 ने 2, नाथद्वारा से 3 ने 4, सीकर की नीमकाथाना नगरपालिका से 2 ने 2, सीकर नगर परिषद से 3 ने 3, सीकर की खाटू श्यामजी नगर पालिका से 2 ने 3, सिरोही की माउंट आबू नगर पालिका से 3 ने 3, पिंडवाड़ा नगर पालिका से 4 ने 4, शिवगंज नगर पालिका से 4 ने 4, सिरोही नगर परिषद से 2 ने 2, टोंक नगर परिषद से 2 ने 4, उदयपुर की कानोड नगरपालिका से 3 ने 3 और उदयपुर नगर निगम से 2 उम्मीदवारों ने 2 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

Intro:नगर निकाय चुनाव 2019

अध्यक्ष पद के लिए 155 उम्मीदवारों ने किए 194 नामांकन पत्र दाखिल
23 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक हो सकती नाम वापसी

जयपुर, 21 नवंबर। नगर निकाय चुनाव-2019 में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के आखिरी दिन तक 155 उम्मीदवारों ने 194 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। पहले दिन 5 और दूसरे दिन 189 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संबंधित नगरीय निकाय कार्यालय में की जाएगी। अभ्यर्थिता 23 नवंबर को अपराह्न 3.00 बजे तक वापस ली जा सकेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश की 3 नगर निगम, 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका में अध्यक्ष पदों के लिए नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नगरपालिका कार्यालय में प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को दोपहर 10 से 2 बजे तक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नगर पालिका में होगा और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना करवाई जाएगी। राजपुरोहित ने निकायवार नामांकन पत्रों की जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पदों के लिए अजमेर की ब्यावर नगर पालिका से 7 उम्मीदवारों ने 7 नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी तरह पुष्कर नगर पालिका से उम्मीदवारों ने 2, नसीराबाद से 3 ने 3, अलवर नगर परिषद से 2 ने 2, भिवाड़ी नगर परिषद से 3 ने 3, अलवर की थानागाजी नगर पालिका से 5 ने 6, बांसवाड़ा नगर परिषद से 2 ने 2, बांसवाड़ा की परतापुर गढ़ी नगर पालिका से 2 ने 4, बारां जिले के छबड़ा नगर पालिका से 7 ने 9, मांगरोल से 2 ने 2, बाड़मेर नगर परिषद से 2 ने 3, बालोतरा नगर परिषद से 3 ने 6, भरतपुर नगर निगम से 4 उम्मीदवारों ने 4 और भरतपुर की रूपवास नगर पालिका से 3 ने 4 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

इसी तरह बीकानेर नगर निगम से 2 उम्मीदवारों ने 3, चित्तौड़गढ़ नगर परिषद से 2 ने 3, चित्तौड़गढ की निंबाहेड़ा नगरपालिका से 2 ने 2, रावतभाटा नगरपालिका से 2 ने 3, चूरू नगर परिषद से 3 ने 5, चूरू की राजगढ़ नगर पालिका से 8 ने 9, दौसा की महुआ नगर पालिका से 3 ने 4, गंगानगर नगर परिषद से 5 ने 6, गंगानगर की सूरतगढ़ नगरपालिका से 3 ने 5, हनुमानगढ़ नगर परिषद से 2 ने 2, जैसलमेर नगर परिषद से 6 ने 8, जालौर की भीनमाल नगरपालिका से 2 ने 2, जालौर नगर परिषद से 3 ने 4, झुंझुनूं की बिसाउ से 4 ने 5, झुंझुनूं नगर परिषद 5 ने 5, पिलानी से 5 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन पत्र दाखिल किए।

उन्होंने बताया कि जोधपुर की फलौदी से 2 उम्मीदवारों 3, कोटा की कैथून नगर पालिका से 2 ने 2, सांगोद से 2 ने 2, नागौर की डीडवाना नगरपालिका से 4 ने 4, मकराना नगर परिषद से 4 ने 4, पाली नगर परिषद से 2 ने 4, पाली की सुमेरपुर नगर पालिका से 3 ने 4, राजसमंद की आमेट नगर पालिका से 2 ने 2, नाथद्वारा से 3 ने 4, सीकर की नीमकाथाना नगरपालिका से 2 ने 2, सीकर नगर परिषद से 3 ने 3, सीकर की खाटू श्यामजी नगर पालिका से 2 ने 3, सिरोही की माउंट आबू नगर पालिका से 3 ने 3, पिंडवाड़ा नगर पालिका से 4 ने 4, शिवगंज नगर पालिका से 4 ने 4, सिरोही नगर परिषद से 2 ने 2, टोंक नगर परिषद से 2 ने 4, उदयपुर की कानोड नगरपालिका से 3 ने 3 और उदयपुर नगर निगम से 2 उम्मीदवारों ने 2 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।Body:VoConclusion:Vo
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.