जयपुर. राजस्थान में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) के 151 नए मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,51,256 पहुंच गई है.
बीते 24 घंटों में 6 मरीजों की मौत इस बीमारी से हुई है. अब तक प्रदेश में 8,901 कुल संक्रमित मरीज कोरोना महामारी की वजह से दम तोड़ चुके हैं. सोमवार को 533 संक्रमित मरीज इस बीमारी से रिकवर्ड हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 2,691 रह गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 3, अलवर से 53, बारां से 1, बाड़मेर से 2, भीलवाड़ा से 1, बीकानेर से 5, चूरू से 2, गंगानगर से 8, हनुमानगढ़ से 5, जयपुर से 26, जैसलमेर से 2, झालावार से 3, झुंझुनू से 2, जोधपुर से 10, कोटा से 4, नागौर से 1, पाली से 4, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 9, सिरोही से 2, टोंक से 1 और उदयपुर से 5 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना से 90 प्रतिशत फेफड़े हुए खराब, फिर भी 52 दिन बाद प्रकाश ने दी कोरोना को मात
इन जिलों में एक भी नए केस नहीं...
बांसवाड़ा, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जालोर, करौली, राजसमंद और सवाई माधोपुर में सोमवार को संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है.
बीकानेर : ब्लैक फंगस ने दो और लोगों की ली जान...
बीकानेर में कोरोना की रफ्तार अब धीरे-धीरे पूरी तरह से खत्म हो गई है और सोमवार को बीकानेर में कोरोना के दो ही रोगी सामने आए. वहीं, 18 लोग रिकवर हुए, लेकिन इसी बीच ब्लैक फंगस जानलेवा साबित हो रहा है. बीकानेर में दो और लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हो गई.
पीबीएम अस्पताल के ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि सोमवार को बीकानेर में 3 वर्षीय बच्ची और एक 50 वर्षीय महिला की ब्लैक फंगस से मौत हो गई. दोनों ही चूरू जिले के रहने वाले थे. बीकानेर में अब तक ब्लैक फंगस के 121 रोगी रिपोर्ट हुए हैं, जिनमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
जोधपुर : एक दिन में रिकॉर्ड 46 हजार लोगों के लगा टीका...
21 जून से पूरे देश में टीकाकरण केंद्र सरकार की ओर से प्रारंभ हो गया है. इसके तहत जोधपुर को 56 हजार डोज उपलब्ध करवाई गई थी. जोधपुर स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की उम्र के वर्ग के लिए 147 और 45 से अधिक उम्र के लिए 97 जगहों पर सेशन आयोजित किए. जिसके तहत शाम पांच बजे तक जिले में 46 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगा, जो अब एक दिन में सर्वाधिक लोगों के टीका लगने का आंकड़ा है.
विदेश जाने वालों के लिए शुरू हुआ केंद्र...
इसके साथ ही सोमवार से ही विदेश जाने वालों के लिए कोविशिल्ड की दूसरी डोज अब 84 दिन की बजाय 28 दिन में लगनी भी शुरू हो गई है. इसके लिए रेजिडेंसी अस्पताल अंतर्गत रेजिडेंसी डिस्पेंसरी में केंद्र शुरू कर दिया गया है.