जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने को लेकर जारी गाइडलाइन में रात्रि कर्फ्यू और गश्त के लिए 1500 होमगार्ड की मंजूरी दी गई है. गृह विभाग ने प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिए हैं. होमगार्ड मानदेय के लिए एसडीआरएफ फंड से राशि दी जाएगी. इससे पहले कोरोना काल खंड कर लिए 15 हजार से ज्यादा होमगार्ड के जवानों की तैनाती पुलिस के साथ की जा चुकी है.
गृह विभाग की ओर से दी गई प्रशानिक स्वीकृति में यह 1500 होमगार्ड के जवान कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइन की आमजन से सख्ती से पालना कराएंगे. ये जवान संयुक्त दल बनाने के लिए पुलिस बल का सहयोग करेंगे. गृह विभाग ने सोमवार को होमगार्ड तैनाती के आदेश जारी किए हैं.
पढ़ें: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में हो सकती है बारिश...
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने राजस्थान जन अनुशासन लॉकडाउन लगा रखा है. लॉकडाउन की पालना कराने की जिम्मेदारी पुलिस के जवानों के कंधे पर है.
ऐसे में करीब 4000 होमगार्ड अतिरिक्त मिलने से पुलिस को काफी सहयोग मिलेगा. इससे पहले करीब 13000 होमगार्ड जवानों की तैनाती को लेकर गृह विभाग आदेश जारी कर चुका है. अब लगभग 15000 अतिरिक्त होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम कर रहे थे. अब कोरोना संक्रमण की जारी गाइडलाइन में रात्रि कर्फ्यू और गश्त के लिए 1500 होमगार्ड की मंजूरी दी गई है.