जयपुर. धनतेरस से भाई दूज तक पांच के दिवाली पर्व ने जयपुर समेत पूरे प्रदेश के बाजार में नई जान फूंक दी है. बीते साल के मुकाबले इस बार प्रदेशभर के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली. लोगों ने इन पंच पर्व में जमकर खरीदारी की. बीते साल के मुकाबले इस साल प्रदेश में लगभग दो गुना व्यापार होने का दावा है.
फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (Federation of Rajasthan Trade and Industry) के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि बीते साल के मुकाबले इस साल दिवाली के त्यौहार पर बंपर खरीदारी हुई है. बीते साल कोविड-19 संक्रमण के चलते व्यापार ठप रहा था. पूरे प्रदेश में सिर्फ 7 हजार करोड़ का व्यापार ही देखने को मिला था. व्यापारियों ने यह भी दावा किया कि इससे पहले इतना कम व्यापार दिवाली के सीजन पर कभी भी देखने को नहीं मिला.
इस साल की बात की जाए तो कोविड-19 संक्रमण के मामले लगभग खत्म हो चुके हैं. इसके चलते सरकार ने भी कोरोना गाइडलाइन में काफी रियायत दी. ऐसे में जयपुर के बाजार एक बार फिर सजाए गए. जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की. फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री की मानें तो इस बार पूरे प्रदेश में दिवाली के त्यौहार पर 15 हजार करोड़ का कारोबार हुआ है. बीते साल की तलुना में यह दो गुना है.
राजधानी की बात की जाए तो इस दिवाली पर करीब 6 से 7 हजार करोड़ का कारोबार हुआ है. इसमें ज्वैलरी, ऑटोमोबाइल, गारमेंट, बर्तन, पटाखा, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि व्यापार मुख्य रूप से शामिल हैं. अखिल भारतीय व्यापार परिसंघ की मानें तो पूरे देश में इस वर्ष 1.25 लाख करोड़ रुपए का कारोबार हुआ जो पिछले 10 वर्षों में रिकॉर्ड आंकड़ा है.